शिमला:डाक विभाग के इतिहास में पहली बार आभासी तौर पर फिलेटली प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उतरदायित्व डाक विभाग ने हिमाचल प्रदेश डाक परिमंडल को दिया है. इसका संचालन मीरा रंजन शेरिंग चीफ पोस्टमास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश के नेतृत्व में किया जा रहा है. कोविड-19 के कारण सही तरीकों से सार्वजनिक प्रदर्शनी का आयोजन करना आसान नहीं था.
ऐसे में बच्चों और फिलेटली का शौक रखने वाले प्रबुद्धजनों के लिए डाक विभाग के प्रदेश डाक परिमंडल की ओर से इसका आयोजन किया गया. प्रथम राज्य (जोनल) स्तरीय वर्चुअल टिकट संग्रहक फिलेटली प्रदर्शनी का दिल्ली स्थित डाक निदेशालय के कार्यालय से डाक विभाग के सचिव प्रदिप्त कुमार बिशोई ने डाक महानिदेशक विनीत पाण्डे की उपस्थिति में आभासी रुप में उद्घाटन किया.
इस अवसर पर चीफ पोस्ट मास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश परिमंडल मीरा रंजन शेरिंग, निदेशक डाक सेवायें हिमाचल प्रदेश दिनेश कुमार मिस्त्री भी शिमला के ऐतिहासिक माल रोड स्थित डाकघर के कार्यालय में उपस्थित रहीं.
इस प्रदर्शनी का ऑनलाइन संचालन किया जा रहा है. चीफ पोस्ट मास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश परिमंडल मीरा रंजन शेरिंग ने कहा कि सप्ताह भर चलने वाली यह प्रदर्शनी 7 नवंबर तक आयोजित की जाएगी. आम जनता इस प्रदर्शनी का आनंद 24 घंटे डाक विभाग की वेबसाइट के माध्यम से उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में हिमाचल और पंजाब राज्य के 48 फिलेटलिस्ट भाग ले रहे हैं.
इसके अतिरिक्त हिमाचल और पंजाब प्रांत से संबंध रखने वाले 18 वर्ष की आयु तक के छात्रों के लिए प्रदर्शनी के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है. इसमें 3 नव बर को स्टांप डिजाइनिंग प्रतियोगिता, 4 नवम्बर को प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, 5 नवंबर को निबंध लेखन प्रतियोगिता और 6 नवंबर को स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. मीरा रंजन शेरिंग ने कहा कि डाक टिकट संग्रहण एक ऐसा शौक है जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग भाग लेते हैं और यही कारण है इसे किंग ऑफ हाबीज भी कहा जाता है.
ये भी पढ़ें-आशीष कोहली ने संभाला शिमला नगर निगम के आयुक्त का कार्यभार, बताई ये प्राथमिकताएं