हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू के बीच 250 फार्मा इकाइयों ने उत्पादन शुरू किया, CM ने मदद का दिया भरोसा - CM Jairam meeting with Pharma unit Cheif

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में कहा कि राज्य सरकार हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन सहित विभिन्न जीवन रक्षक दवाओं के सुचारू उत्पादन को सुनिश्चित करने के लिए बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ क्षेत्र में फार्मा कंपनियों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी.

Pharma units production news
फार्मा इकाइयों का उत्पादन न्यूज

By

Published : Apr 9, 2020, 7:52 PM IST

शिमला: कर्फ्यू के बीच प्रदेश की लगभग 250 फार्मा इकाइयों ने फिर से उत्पादन शुरू कर दिया है. दावा है कि इनमें से अधिकांश कंपनियां हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन बना रही है. इस दवाई की न केवल भारत में ही बल्कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से बचाव के लिए मांग है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बात करते हुए सीएम जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में कहा कि राज्य सरकार हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन सहित विभिन्न जीवन रक्षक दवाओं के सुचारू उत्पादन को सुनिश्चित करने के लिए बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ क्षेत्र में फार्मा कंपनियों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार फार्मा कंपनियों के लिए कर्मचारियों के सुचारू आवागमन के अलावा कच्चे माल और दवाओं की आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि इन कंपनियों से दवाओं की ढुलाई के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रक उपलब्ध करवाए जाएंगे.

वीडियो

साथ ही सीएम जयराम ठाकुर ने फार्मा कंपनियों द्वारा अपनी अधिकांश इकाइयों में फिर से उत्पादन शुरू करने के प्रयासों की सराहना की. वहीं, विभिन्न फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधियों ने दवाई उत्पादन कार्यों को शुरू करने व फार्मा कंपनियों को सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में सामने आया कोरोना का एक और मामला, 28 हुई संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details