हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

9 से 12 मार्च तक आयोजित किया जाएगा रामपुर का फाग मेले, 18 देवी-देवताओं को दिया जाएगा निमंत्रण

Phag Mela of Rampur: रामपुर के फाग मेले को लेकर सोमवार को नगर परिषद रामपुर की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में जहां स्थानीय विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. वहीं, रामपुर में बसंत आगमन के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय फाग मेले को लेकर भी चर्चा हुई.

Phag Mela of Rampur
Phag Mela of Rampur

By

Published : Feb 20, 2023, 6:41 PM IST

रामपुर:रामपुर फाग मेले में इस बार 18 देवी-देवताओं को दिया जाएगा निमंत्रण. ये निर्णय सोमवार को हुई रामपुर नगर परिषद की बैठक में लिया गया. इस बैठक में जहां स्थानीय मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. वहीं रामपुर में बसंत आगमन के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय फाग मेले को लेकर भी चर्चा की गई. जानकारी देते हुए कार्यकारी अधिकारी रामपुर सुरजीत नेगी ने बताया कि इस बार फग मेले में 18 देवी-देवताओं को निमंत्रण दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इस बार देवी-देवताओं के साथ आए देवलु जो बेहतरीन परंपरागत वेशभूषा के साथ झलकियां दिखाएंगे, उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नगर परिषद ने देवी-देवताओं के साथ आने वाले देवलुओं के रहने व खाने-पीने का पूरा इंतजाम कर दिया है. उन्होंने बताया कि यह मेला 9 से 12 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. होली के दूसरे दिन से ही यह मेला शुरू हो जाएगा.

खुड्डी जल नाग के देवता को भी इस बार निमंत्रण दिया जाएगा, जो आकर्षण का केंद्र रहेंगे. इस दौरान नगर परिषद में चल रहे विभिन्न कार्यों पर भी चर्चा की गई. बैठक में विभिन्न वार्डों के पार्षद वह नगर परिषद के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे. बता दें कि फाग मेला एक पारंपरिक व ऐतिहासिक मेला है, जो राजा महाराजाओं के समय से चलता आ रहा है. इस मेले में स्थानीय देवी-देवताओं के साथ-साथ आसपास के देवी-देवता भी भाग लेते हैं. यह मेला रामपुर में राजदरबार में आयोजित किया जाता है. इस मेले का आयोजन बसंत आगमन के अवसर पर किया जाता है.

ये भी पढ़े:'महिलाओं के खाते में 1500 तो आए नहीं, लेकिन कांग्रेस ने हिमाचल पर चढ़ा दिया 1500 करोड़ का कर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details