शिमला: प्रदेश के स्कूलों में नियुक्त किए गए पीजीटी शिक्षकों की प्रवक्ता स्कूल न्यू पदनाम देने पर प्रदेश स्नातकोत्तर अध्यापक संघ भड़क गया है. संघ इस बात का विरोध जता रहा है कि प्रवक्ता के साथ 'न्यू' शब्द क्यों जोड़ा जा रहा जा है.
संघ का कहना है कि मुख्यमंत्री ने पालमपुर में हुए अधिवेशन में पीजीटी शिक्षकों को प्रवक्ता पदनाम देने का ऐलान किया था. इसके बावजूद प्रवक्ता के साथ स्कूल न्यू नहीं जोड़ा गया है. अफसरशाही ने पदनाम को प्रवक्ता स्कूल न्यू किया है, जबकि घोषणा प्रवक्ता पदनाम की गई थी. संघ के अध्यक्ष चितरंजन कालटा का कहना है कि प्रवक्ता के साथ स्कूल न्यू जोड़कर शिक्षा में कोई गुणवत्ता नहीं आएगी और ये किस आधार पर किया जा गया है.
चितरंजन कालटा ने कहा कि एक ओर तो पदनाम देने में जहां धोखा किया गया है. वहीं, पीजीटी के प्रमोशन चैनल को भी बंद कर दिया है. वर्ष 2010 से लेकर नियुक्तियां होती जा रही है, लेकिन तब से लेकर अभी तक एक भी पीजीटी को प्रमोट नहीं किया गया. हालांकि पीजीटी कई प्रमोशन हेडमास्टर और प्रिंसिपल के चैनल पर होती है, लेकिन यह दी नहीं जा रही है और न ही कोई सीनियोरिटी लिस्ट 2010 से अभी तक बन पाई है.
चितरंजन कालटा ने कहा कि पीजीटी एक कैडर है जो सारे इंडिया में है. हिमाचल में हमारी कैडर की स्ट्रेंथ 16 हजार के पार है और प्रवक्ता 2 हजार के करीब है. ऐसे में मात्र 2 हजार लोगों को लाभ देने के लिए सरकार 17 हजार शिक्षकों की अनदेखी कर रही है जिसका विरोध संघ जता रहा है. उन्होंने कहा की पदनाम को लेकर जो अधिसूचना शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई है उसे वापिस करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदेश भर से पीजीटी शिक्षक विधानसभा का घेराव करेंगे.