शिमला: सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कालेज संजौली में अब एमए अंग्रेजी, एमए हिंदी, पीजीडीसीए और बीबीए जैसे कोर्स भी शुरू होंगे. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एफिलेशन टीम ने कॉलेज का निरीक्षण किया है. जिसमें अधिष्ठाता कॉलेज विकास प्रो.ज्योति प्रकाश शर्मा के साथ अंग्रेजी, हिंदी, कम्प्यूटर और बिजनेस मैनेजमेंट से आए शिक्षकों ने संजौली कॉलेज के सभी विभागों का निरीक्षण किया.
विशेषज्ञ टीम से कॉलेज प्रबंधन ने हिंदी और अंग्रेजी विषय में 30,30 सीट देने का निवेदन किया है. जिसे विश्वविधयालय की टीम ने आंशिक रूप से सहमति प्रदान कर दी है. अब संध्या कॉलेज के बाद संजौली कॉलेज शिमला में पीजी करने वाले छात्रों के लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है. जैसे ही औपचारिक नोटिफिकेशन विश्वविधयालय से जारी होगी, वैसे ही संजौली कॉलेज में पीजी की कक्षाएं शुरू हो जाएगीं.