हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महंगाई के दौर में हिमाचलवासियों को लगेगा एक और झटका, बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

हिमाचलवासियों को महंगाई के इस दौर में एक और झटका लगने वाला है. प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है, जिससे इनके दामों में अब ढाई रुपये तक की वृद्धि होगी.

4539575

By

Published : Sep 24, 2019, 5:21 PM IST

शिमला: आर्थिक मंदी के दौर में प्रदेश के लोगों को महंगाई का एक और झटका लगने वाला है. हिमाचल में पेट्रोल के दाम एक रुपये 12 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम एक रुपये 27 पैसे प्रति लीटर बढ़ने वाले हैं.

दरअसल प्रदेश सरकार ने यहां पर पेट्रोल व डीजल पर वैट बढ़ा दिया है, जिसकी नई दरें 10 दिन के बाद लागू होंगी. सोमवार को इसे लेकर अधिसूचना जारी कर लोगों से सुझाव व आक्षेप मांगे गए हैं. पिछले साल जयराम सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर वैट की दर को कम किया था, लेकिन अब उस दर को वापस बढ़ा दिया गया है.

नई वैट दरों से वाहन मालिकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है. पेट्रोल व डीजल जीएसटी से बाहर हैं, लिहाजा राज्य सरकार इस पर वैट लगाने के लिए अधिकृत है.

पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाने को लेकर प्रदेश सरकार का तर्क है कि हिमाचल से बाहर दूसरे राज्यों में वैट की दर अधिक है, जबकि यहां पर कम थी, इसलिए यहां पर वैट बढ़ाया जा रहा है. इससे सरकार को अतिरिक्त आमदनी होगी, लेकिन वाहन मालिकों पर बोझ पड़ेगा.

वैट की नई दरें लागू होने से यहां पेट्रोल एक रुपये 12 पैसे प्रति लीटर व डीजल एक रुपये 27 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ेगा. राजधानी शिमला की बात करें तो यहां पर पेट्रोल का मौजूदा दाम 72 रुपये 80 पैसे प्रति लीटर है और डीजल का दाम 64 रुपये 98 पैसे प्रति लीटर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details