हिमाचल में क्या रहेंगे पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए यहां - हिमाचल लेटेस्ट न्यूज
16 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल के सबसे अधिक दाम हमीरपुर में है, जबकि सबसे कम दाम सिरमौर में रहेंगे. वहीं, डीजल के सबसे अधिक दाम लाहौल स्पीति में है, जबकि सबसे कम दाम ऊना में रहेंगे.
फोटो
शिमलाःअंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम आम आदमी का बजट हिला रहे हैं. पूरे देश के साथ हिमाचल प्रदेश में भी डीजल-पेट्रोल के दाम में इजाफा हुआ है, जो आदमी की परेशानी बढ़ा रहा है. 15 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल के सबसे अधिक दाम हमीरपुर में जबकि सबसे कम दाम सिरमौर में रहेंगे.
- शिमला में आज पेट्रोल 83.21 रुपये और डीजल 74.94 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
- बिलासपुर में आज पेट्रोल 81.65 रुपये और डीजल 73.74 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
- चंबा में आज पेट्रोल 82.56 रुपये और डीजल 74.73 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
- कुल्लू में आज पेट्रोल 82.02 रुपये और डीजल 74.80 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
- हमीरपुर में आज पेट्रोल 84.73 रुपये और डीजल 75.66 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
- कांगड़ा में आज पेट्रोल 81.78 रुपये और डीजल 73.85 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
- किन्नौर में आज पेट्रोल 84.56 रुपये और डीजल 75.97 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
- लाहौल स्पीति में आज पेट्रोल 83.71 रुपये और डीजल 76.57 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
- मंडी में आज पेट्रोल 82.22 रुपये और डीजल 74.16 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
- सोलन में आज पेट्रोल 81.68 रुपये और डीजल 73.77 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
- सिरमौर में आज पेट्रोल 82.59 रुपये और डीजल 74.49 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
- ऊना में आज पेट्रोल 80.87 रुपये और डीजल 73.12 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.