शिमलाः हिमाचल प्रदेश में 18 फरवरी को पेट्रोल के सबसे अधिक दाम किन्नौर में, जबकि सबसे कम दाम ऊना में रहेंगे. वहीं, डीजल के सबसे अधिक दाम किन्नौर और सबसे कम दाम ऊना में रहेंगे. राजधानी में शिमला में आज पेट्रोल 87.69 रुपये और डीजल 79.62 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
शिमला में आज पेट्रोल 87.69 रुपये और डीजल 79.62 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
बिलासपुर में आज पेट्रोल 86.23 रुपये और डीजल 78.37 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
चंबा में आज पेट्रोल 87.08 रुपये और डीजल 79.09 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
हमीरपुर में आज पेट्रोल 88.39 रुपये और डीजल 80.70 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
कांगड़ा में आज पेट्रोल 86.35 रुपये और डीजल 78.49 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
किन्नौर में आज पेट्रोल 88.96 रुपये और डीजल 80.70 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.