शिमला: राजधानी में एक युवक की ओर से पासपोर्ट बनाने के लिए गलत जन्मतिथि लिखवाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शहरी एसडीएम की शिकायत पर मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
एसडीएम शहरी नीरज चांदला ने पुलिस को शिकायत दी है कि रितेश नामक युवक जो कि शिमला के चक्कर में रहता है. उसने जब अपना पहले 2011 में पासपोर्ट बनवाया तो युवक ने जन्मतिथि 25 सितंबर 1985 दिखाई. इसके बाद वर्ष 2014 में फिर से युवक ने पासपोर्ट बनाया तब भी उसने अपनी जन्मतिथि यही लिखवाई. एसडीएस का कहना है कि इसके बाद फिर से 2018 में इसने पासपोर्ट रिन्यूल करने के लिए आवेदन दिए. इस बीच उसने अपनी जन्म तिथि 25 सितंबर 1990 लिखवाई. इस तरह से युवक ने अपने जन्मतिथि में बदलाव किया है.
पासपोर्ट में फर्जीवाड़ा पड़ सकता है भारी... - पुलिस में शिकायत
राजधानी शिमला में एक युवक ने पासपोर्ट बनाने को गलत जन्मतिथि लिखवाई है. एसडीएम शहरी ने पुलिस को मामले से अवगत कराया है जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है. शुरुआती जांच में युवक ने अलग-अलग समय में अलग-अलग जन्मतिथि दर्ज कराई है.
डिजाइन फोटो.
ये भी पढ़ें: वित्त राज्य मंत्री के जिले में पैसा दोगुना करने के नाम पर चल रही ठगी, एसपी ने लोगों को दिए ये निर्देश
जानकारी के अनुसार एसडीएम ने मामले की रिपोर्ट सीएमओ शिमला से मंगवाई है. वहीं, स्कूल से भी जन्म तिथि का भी रिकॉर्ड मांगा गया, जिसमें उसकी जन्मतिथि 25 सितंबर 1976 पाई गई है. पुलिस मामले को लेकर गंभीरता से कार्रवाई कर रही है.
Last Updated : Jul 11, 2019, 3:09 PM IST