हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गाड़ी से टक्कर मारकर युवक की हत्या, मां-पत्नी समेत जेल पहुंचा आरोपी - शिमला क्राइम न्यूज

ठियोग के मतियाना में गाड़ी से टकर मारकर युवक की हत्या कर दी गई. मतियाना का रहने वाला युवक पम्मी अपनी पिकअप में सेब लेकर गया था. गाड़ी खाली होने के बाद पम्मी अपने 3 दोस्तों अखिल, रंजीत, रमेश के साथ पार्टी कर रहा था. इसी दौरान पम्मी और उसके दोस्त अखिल के बीच कहासुनी हो गई. ये कहासुनी झगड़े मे तबदील हो गई. इसके बाद अखिल नाम के युवक ने पम्मी की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी.

पुलिस
पुलिस

By

Published : Sep 21, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Sep 21, 2020, 8:53 PM IST

ठियोग/शिमला:उपमंडल ठियोग के मतियाना में गाड़ी से टकर मारकर युवक की हत्या कर दी गई. हत्या से पहले मृतक और आरोपी के बीच झगड़ा भी हुआ था. गुस्से में आकर आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया.

जानकारी के अनुसार मतियाना का रहने वाला युवक पम्मी अपनी पिकअप में सेब लेकर गया था. गाड़ी खाली होने के बाद पम्मी अपने 3 दोस्तों अखिल, रंजीत, रमेश के साथ पार्टी कर रहा था. इसी दौरान पम्मी और उसके दोस्त अखिल के बीच कहासुनी हो गई. ये कहासुनी झगड़े मे तबदील हो गई. रंजीत और रमेश ने दोनों का झगड़ा खत्म करवाया. इसके बाद अखिल अपनी गाड़ी लेकर मतियाना की ओर निकल गया और अन्य तीन युवक पम्मी, रंजीत और रमेश कोल्ड स्टोर की ओर पैदल निकल पड़े.

वीडियो.

इसी बीच कुछ दूरी पर पंहुुचने के बाद आरोपी अखिल पीछे से अपनी पिकअप लेकर आया और सड़क पर चलते हुए पम्मी को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से पम्मी और साथ चल रहा उसका दोस्त रंजीत नीचे जा गिरा. आरोपी अखिल ने पम्मी को वहीं छोड़ दिया और घायल रंजीत को गाड़ी से ठियोग अस्पताल पंहुचाया. इस दौरान मतियाना से आरोपी की माता और पत्नि भी साथ गई थी. आरोपी अपनी माता व पत्नी के साथ रंजीत को अस्पताल छोड़ने के बाद अपनी पिकअप से करसोग की ओर भाग गए और रास्ते में गाड़ी भी ठीक करवा ली थी.

वहीं, मृतक पम्मी घटनास्थल पर घायल पड़ा था. आवाज लगाने पर होटल के कर्मचारी बाहर निकले. होटल कर्मियों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने घटनास्थल पर पंहुचकर घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल पंहुचाया, जंहा पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

डीएसपी ठियोग कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोप में चालक अखिल, आरोपी को भगाने के जुर्म और साक्ष्य छिपाने के आरोप में उसकी माता दीपिका व पत्नी रिया को गिरफतार कर कोर्ट में पेश कर दिया है, जंहा से उन्हें तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

Last Updated : Sep 21, 2020, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details