शिमला: प्रदेश में स्क्रब टायफस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस से 73 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति जिला मंडी का निवासी था और 31 जुलाई को उसे आईजीएमसी में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस से अब तक 5 मौतें हुई हैं, अब तक 16 मामले पॉजीटिव पाए गए हैं.
आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जनकराज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि स्क्रब टाइफस से 73 साल के बुजुर्ग की मौत हो गयी है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के पास सभी दवाएं उपलब्ध है. उन्होंने लोंगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को बुखार हो तो घर में दवाएं न लें तुरंत नजदीकी अस्पताल में अपनी जांच करवाएं.
बरसात के दिनों में घास में पाए जाने वाले पीसू से स्क्रब टायफस अधिक फैलता है. ऐसे में चिकित्सकों द्वारा भी लोगों को तर्क दिया जा रहा है कि इस बीमारी से बचने के लिए सावधानी बरतनी होगी. हालांकि स्क्रब टायफस के मामले आने से प्रशासन भी अलर्ट हो गया है.