शिमला: आईजीएमसी शिमला में रविवार दोपहर को एक व्यक्ति ने गेट पर खड़ी चिकित्स्कों की दो गाड़ियों के शीशे पत्थर मार कर तोड़ दिए. इस दौरान आईजीएमसी गेट पर अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर आईजीएमसी गेट पर भंडारा चला हुआ था, तभी गेट से एक नेपाली मूल के व्यक्ति ने हाथों में पत्थर लेकर दो चिकत्स्कों की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. उक्त व्यक्ति तीसरी गाड़ी के शीशे भी तोड़ने जा रहा था, लेकिन गेट पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने व्यक्ति को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.