हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आईजीएमसी में डॉक्टरों की कार के तोड़े शीशे, आरोपी बोला: गाड़ियों में दिखाई दिए थे सांप - glass of the doctors' car broke in IGMC

आईजीएमसी शिमला में रविवार दोपहर को एक व्यक्ति ने गेट पर खड़ी चिकित्स्कों की दो गाड़ियों के शीशे पत्थर मार कर तोड़ दिए. इस दौरान आईजीएमसी गेट पर अफरा-तफरी मच गयी.

doctor's car at IGMC

By

Published : Sep 29, 2019, 5:57 PM IST

शिमला: आईजीएमसी शिमला में रविवार दोपहर को एक व्यक्ति ने गेट पर खड़ी चिकित्स्कों की दो गाड़ियों के शीशे पत्थर मार कर तोड़ दिए. इस दौरान आईजीएमसी गेट पर अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर आईजीएमसी गेट पर भंडारा चला हुआ था, तभी गेट से एक नेपाली मूल के व्यक्ति ने हाथों में पत्थर लेकर दो चिकत्स्कों की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. उक्त व्यक्ति तीसरी गाड़ी के शीशे भी तोड़ने जा रहा था, लेकिन गेट पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने व्यक्ति को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि नेपाली मूल का व्यक्ति मानसिक रोगी है. पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति ने बताया कि उसे गाड़ी में सांप दिखा, इस लिए उसने पत्थर मारा. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: शिमला के बागवान प्रेम चौहान ने इजाद की सेब की नई वैरायटी, 4800 में बिक रही एक पेटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details