शिमला:जिला शिमला में नशे का काला कारोबार थम नहीं रहा है. आए दिन पुलिस नशा तस्कर और नशा करने वालों को नशे की खेप के साथ पकड़ रही है. ताजा मामले में शिमला शहर में चिट्टे के साथ एक युवक को शनिवार रात करीब 2 बजे पकड़ा है. यह युवक न्यू शिमला में सुनसान सड़क पर अकेले घूम रहा था. पुलिस ने युवक से करीब 2.85 ग्राम चिट्टा बरामद किया है वहीं, आरोपी को आज कोर्ट में भी पेश किया गया. (person arrested with chitta in Shimla)
एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस के जवानों को यह युवक सुनसान सड़क पर घूमता हुआ मिला. जब इसकी तलाशी ली गई तो जेब से चिट्टा बरामद हुआ. युवक की पहचान गौरव निवासी उप्पल कॉटेज, लोअर खलीनी, शिमला के तौर पर हुई है. एसपी शिमला मोनिका ने आम जनता से भी अपील की है कि लोग पुलिस को सहयोग करें और अगर किसी भी व्यक्ति पर नशे का कारोबार करने पर संदेह हो तो पुलिस को इसकी सूचना तुरंत दें. वहीं, उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि बच्चों पर नजर रखें क्योंकि स्कूली छात्र भी नशे के चंगुल में फंसते जा रहे हैं.