शिमला:देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं और लोगों में भी वायरस को लेकर डर बढ़ता जा रहा है. लोग वायरस को लेकर सतर्क हो रहे हैं और घरों से बाहर निकलने के लिए मास्क का प्रयोग कर रहे है. शिमला में अधकितर लोग मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं और वायरस से बचाव के सभी आवश्यक नियमों को पूरा करने का ध्यान रख रहे हैं.
बाजारों में भी लोगों की भीड़ कम हो गई है और लोग आवश्यक कामों के लिए ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. शिमला में रिज मैदान और मालरोड पर भी कम ही संख्या में लोग नजर आ रहे हैं. रेस्तरां ओर होटलों में भी पर्यटकों का आना-जाना कम हो गया है. वहीं, सरकार ने प्रदेश में पर्यटकों के आने पर पाबंदी लगा दी है. ऐसे में रेस्तरां पर होटल व्यवसायियों ने भी अपने अधिकतर स्टाफ को छुट्टी पर भेज दिया है.