हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठियोग में पानी की समस्या से लोग परेशान, 15 दिन में एक बार हो रही पानी की सप्लाई - विधायक राकेश सिंघा

जिला शिमला के ठियोग क्षेत्र में लोगों के लिए पानी की समस्या चिंता का विषय बनी हई है. विभाग ने स्टाफ की कमी और पाइपों के अभाव को समस्या का कारण बताया है. विधायक राकेश सिंघा ने माह के अंत में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

water problem in Theog

By

Published : Nov 12, 2019, 8:33 PM IST

शिमला: जिला शिमला के ठियोग में लोगों के लिए पानी की समस्या एक बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है. इस समस्या के चलते लोगों को पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है. खास तौर पर ग्रामीण इलाकों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां 10 से 15 दिनों के बाद पानी की सप्लाई की जा रही है.

इस दौरान विधायक राकेश सिंघा ने मतियाना में आईपीएच विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में लोगों ने आईपीएच विभाग के कर्मचारियों पर पानी की सप्लाई समय पर न देने का आरोप लगाया है. इस दौरान विधायक ने विभाग के कर्मचारियों को समस्या का तुरंत हल करने के आदेश दिए. वहीं, आईपीएच विभाग ने पाइपों और स्टाफ की कमी को भी विधायक के सामने रखा.

वीडियो.

विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि ठियोग में पाइपों की सप्लाई नहीं आ रही है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को लेकर 18 नवंबर को एक बड़े स्तर पर बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी.

राकेश सिंघा ने कहा कि स्टाफ की कमी के चलते लोगों को पानी न देना एक बड़ी बाधा है. एक स्कीम पर एक आदमी पानी की सप्लाई कर रहा है. आईपीएच कार्यालय ठियोग के सामने इस महीने के अंत में एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे सरकार लोगों की समस्याओं पर गौर कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details