शिमला: जिला शिमला के ठियोग में लोगों के लिए पानी की समस्या एक बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है. इस समस्या के चलते लोगों को पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है. खास तौर पर ग्रामीण इलाकों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां 10 से 15 दिनों के बाद पानी की सप्लाई की जा रही है.
इस दौरान विधायक राकेश सिंघा ने मतियाना में आईपीएच विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में लोगों ने आईपीएच विभाग के कर्मचारियों पर पानी की सप्लाई समय पर न देने का आरोप लगाया है. इस दौरान विधायक ने विभाग के कर्मचारियों को समस्या का तुरंत हल करने के आदेश दिए. वहीं, आईपीएच विभाग ने पाइपों और स्टाफ की कमी को भी विधायक के सामने रखा.