हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली के प्रदूषण से परेशान पर्यटकों ने किया शिमला का रुख, हिमाचल में ले रहे राहत की सांस

दिल्ली की प्रदूषित हवा से तंग आकर दिल्ली के लोगों ने राजधानी शिमला साहित प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों का रूख करना शुरू कर दिया है. शिमला की साफ हवा में पर्यटकों ने राहत की सांस ली है.

पहाड़ों की रानी शिमला

By

Published : Nov 5, 2019, 5:45 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 6:22 PM IST

शिमला: देश की राजधानी में प्रदूषण के चलते सांस लेना मुश्किल हो गया है. वहीं, जहरीली हवा से बचने के लिए अब दिल्ली के लोगों ने पहाड़ों का रुख कर लिया है. काफी तादात में दिल्ली से पर्यटक साफ हवा के लिए हिमाचल के कई हिस्सों में पहुंच रहे हैं.

प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों की तरह ही शिमला में भी पर्यटकों की तादाद एकाएक बढ़ गई है. पर्यटक दिल्ली के प्रदूषण से परेशान हो कर पहाड़ों की रानी शिमला पहुंच रहे हैं. शिमला में पहुंच कर पर्यटक काफी राहत महसूस कर रहे हैं.

वीडियो

पर्यटकों को शिमला में ताजा हवा ही नहीं बल्कि ठंडे मौसम का लुत्फ उठाने के लिए मिल रहा है. पर्यटकों की मानें तो दिल्ली में जीना दुश्वार हो गया है. बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली में खुले में सांस लेने में लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

प्रदूषण से परेशान शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि दिल्ली में हालात काफी खराब हो गए हैं. लोगों का घर से बाहर निकल कर सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. दिल्ली से शिमला घूमने आए पर्यटकों ने बताया कि दिल्ली में घर से बाहर निकलते ही लोगों की आंखें जलने लगती हैं और उन्हें ऐसा महसूस होता है कि जैसे वह गैस चेम्बर में बैठे हों.

पर्यटकों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि जब वह वापस जाएंगे तो दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम हो और साथ ही वह आराम से वहां सांस ले सकें. बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण की वजह से लोग घरों में कैद हो गए हैं और बीमार पड़ने लगे हैं.

दिल्ली के कुछ इलाकों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है, और प्रदूषण से परेशान लोग प्रदेश के कुल्लू मनाली, डलहौजी, शिमला का रुख कर राहत की सांस ले सकते हैं.

Last Updated : Nov 5, 2019, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details