शिमला: देश की राजधानी में प्रदूषण के चलते सांस लेना मुश्किल हो गया है. वहीं, जहरीली हवा से बचने के लिए अब दिल्ली के लोगों ने पहाड़ों का रुख कर लिया है. काफी तादात में दिल्ली से पर्यटक साफ हवा के लिए हिमाचल के कई हिस्सों में पहुंच रहे हैं.
प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों की तरह ही शिमला में भी पर्यटकों की तादाद एकाएक बढ़ गई है. पर्यटक दिल्ली के प्रदूषण से परेशान हो कर पहाड़ों की रानी शिमला पहुंच रहे हैं. शिमला में पहुंच कर पर्यटक काफी राहत महसूस कर रहे हैं.
पर्यटकों को शिमला में ताजा हवा ही नहीं बल्कि ठंडे मौसम का लुत्फ उठाने के लिए मिल रहा है. पर्यटकों की मानें तो दिल्ली में जीना दुश्वार हो गया है. बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली में खुले में सांस लेने में लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.