हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पड़ोसी राज्यों में फंसे हिमाचलियों की घर वापसी, आज चंडीगढ़ में फंसे लोगों को लाया जाएगा हिमाचल - कोरोना वायरस

10 बजे से 1 बजे के बीच बसें चंडीगढ़ से चलाई जाएगी. इसके लिए बसें परवाणू से रवाना की गई हैं. इनका प्रदेश में पहुंचते ही मेडिकल चेकअप होगा जिसके बाद स्वस्थ होने पर आगे भेजा जाएगा.

पड़ोसी राज्यों में फंसे हिमाचलियों की घर वापसी
पड़ोसी राज्यों में फंसे हिमाचलियों की घर वापसी

By

Published : Apr 26, 2020, 11:24 AM IST

शिमला: कर्फ्यू के कारण चंडीगढ़ में फंसे लोगों को रविवार को हिमाचल प्रदेश लाया जाएगा. जानकारी के अनुसार 10 बजे से 1 बजे के बीच बसें चंडीगढ़ से चलाई जाएगी. इसके लिए बसें परवाणू से रवाना की गई हैं. इनका प्रदेश में पहुंचते ही मेडिकल चेकअप होगा जिसके बाद स्वस्थ होने पर आगे भेजा जाएगा.

इसके अलावा हरियाणा से हिमाचल के लोगों को दो बसों में लाया गया है. वहीं, अन्य प्रदेशों की मांग पर हिमाचल में फंसे अन्य प्रदेशों के लोगो को भेजा जा रहा है. अन्य प्रदेशों में फंसे हिमाचलियों को लाने का सिलसिला अब शुरू हो चुका है.

अलग अलग राज्यों में फंसे लोगों को एचआरटीसी की बसों में लाया जा रहा है. इसके लिए बसों को सेनिटाइज़ किया जा चुका है. प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार बसों को भेजा जा रहा है.

बता दें कि प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या घटकर 13 रह गई है. प्रदेश में कोरोना के 22 मरीज ठीक हो चुके हैं. नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दाखिल चंबा के व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और भोटा में दाखिल ऊना के व्यक्ति की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.

इसके बाद इन दोनों मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. प्रदेश में कोविड-19 के 40 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. हिमाचल में कोविड-19 के लिए शनिवार को 325 लोगों की जांच की गई थी, जिनमें से 3 सैंपल्स की रिपोर्ट आना बाकी है.

ये भी पढ़ें:कोरोना वॉरियर्स: बिगड़ ना जाए आपके शहर की सेहत, इसलिए सड़कों पर घूमते हैं जांबाज सफाई'जादे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details