शिमला: कर्फ्यू के कारण चंडीगढ़ में फंसे लोगों को रविवार को हिमाचल प्रदेश लाया जाएगा. जानकारी के अनुसार 10 बजे से 1 बजे के बीच बसें चंडीगढ़ से चलाई जाएगी. इसके लिए बसें परवाणू से रवाना की गई हैं. इनका प्रदेश में पहुंचते ही मेडिकल चेकअप होगा जिसके बाद स्वस्थ होने पर आगे भेजा जाएगा.
इसके अलावा हरियाणा से हिमाचल के लोगों को दो बसों में लाया गया है. वहीं, अन्य प्रदेशों की मांग पर हिमाचल में फंसे अन्य प्रदेशों के लोगो को भेजा जा रहा है. अन्य प्रदेशों में फंसे हिमाचलियों को लाने का सिलसिला अब शुरू हो चुका है.
अलग अलग राज्यों में फंसे लोगों को एचआरटीसी की बसों में लाया जा रहा है. इसके लिए बसों को सेनिटाइज़ किया जा चुका है. प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार बसों को भेजा जा रहा है.