रामपुर बुशहर: पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के निधन को लेकर हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने से लोग रामपुर बुशहर के पदम पैलेस में पहुंच रहे हैं. वे यहां पर आकर शोक व्यक्त कर रहे हैं. वहीं, बुधवार को भी रामपुर पदम पैलेस में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग शोक व्यक्त करने के लिए रामपुर पहुंचे.
इस दौरान लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी रानी प्रतिभा सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाते हुए उनसे बातचीत की. जिला मंडी, चंबा, सिरमौर, किन्नौर, शिमला और अन्य जिलों से भारी तादाद में लोग रामपुर पदम पैलेस में पहुंच रहे हैं.
लोगों का कहना है कि राजा वीरभद्र सिंह विकास के मसीहा थे. उन्होंने सब का समान विकास किया है और इसीलिए वे सब उनके निधन पर दुख व्यक्त करने के लिए रामपुर के राज दरबार तक पहुंच रहे हैं. इस दौरान सिरमौर के लोगों ने बताया कि उनके पास जलता हुआ दीपक विक्रमादित्य सिंह है जिसको लेकर वे अब राजा वीरभद्र सिंह को विक्रमादित्य में देखना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि हम ये उम्मीद करते हैं कि विक्रमादित्य राजा वीरभद्र सिंह के पद चिन्हों पर चलें. वे उसी तरह विक्रमादित्य सिंह के साथ खड़े हैं जिस तरह से वे राजा वीरभद्र सिंह के साथ थे.