हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शोक व्यक्त करने पूर्व मुख्यमंत्री के पदम पैलेस पहुंच रहे लोग, बोले- विकास के मसीहा थे राजा वीरभद्र

हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने से लोग रामपुर बुशहर के पदम पैलेस में पहुंच रहे हैं. वे यहां पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का निधन गुरुवार, 8 जुलाई को हो गया.

रामपुर बुशहर का पदम पैलेस
रामपुर बुशहर का पदम पैलेस

By

Published : Jul 14, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 6:12 PM IST

रामपुर बुशहर: पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के निधन को लेकर हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने से लोग रामपुर बुशहर के पदम पैलेस में पहुंच रहे हैं. वे यहां पर आकर शोक व्यक्त कर रहे हैं. वहीं, बुधवार को भी रामपुर पदम पैलेस में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग शोक व्यक्त करने के लिए रामपुर पहुंचे.

इस दौरान लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी रानी प्रतिभा सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाते हुए उनसे बातचीत की. जिला मंडी, चंबा, सिरमौर, किन्नौर, शिमला और अन्य जिलों से भारी तादाद में लोग रामपुर पदम पैलेस में पहुंच रहे हैं.

वीडियो देखें.

लोगों का कहना है कि राजा वीरभद्र सिंह विकास के मसीहा थे. उन्होंने सब का समान विकास किया है और इसीलिए वे सब उनके निधन पर दुख व्यक्त करने के लिए रामपुर के राज दरबार तक पहुंच रहे हैं. इस दौरान सिरमौर के लोगों ने बताया कि उनके पास जलता हुआ दीपक विक्रमादित्य सिंह है जिसको लेकर वे अब राजा वीरभद्र सिंह को विक्रमादित्य में देखना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि हम ये उम्मीद करते हैं कि विक्रमादित्य राजा वीरभद्र सिंह के पद चिन्हों पर चलें. वे उसी तरह विक्रमादित्य सिंह के साथ खड़े हैं जिस तरह से वे राजा वीरभद्र सिंह के साथ थे.

रामपुर बुशहर का पदम पैलेस

बता दें कि प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का निधन गुरुवार, 8 जुलाई को हो गया. उनके निधन से प्रदेश की जनता शोक में है. प्रदेश के नव निर्माण में उनके योगदान को कभी न तो भुलाया जा सकता है और न ही कम आंका जा सकता है. उनके अंतिम संस्कार में उमड़े जन सैलाब से साफ है कि वीरभद्र सिंह कितने लोकप्रिय व जन मानस के नेता थे.

विक्रमादित्य सिंह को सांत्वना देते लोग

ये भी पढ़ें-जब वीरभद्र सिंह ने मरीजों को एयरलिफ्ट करने के लिए दिया सरकारी हेलीकॉप्टर, खुद रुके किन्नौर में

पढ़ें-रूस के राजदूत ने वीरभद्र सिंह के निधन पर जताया दुख, ट्विटर पर लिखा ओम शांति

Last Updated : Jul 14, 2021, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details