हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर उपमंडल की तकलेच पंचायत में भ्रष्टाचार को लेकर भड़के लोग, डीसी से की शिकायत

रामपुर उपमंडल के तहत आने वाली तकलेच पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों में घपले होने का लोगों ने आरोप लगाया है. धांधलियों की शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लोगों ने आरोप लगाया है कि पंचायत के विकास कार्यों का सीमेंट अब भी तीन महीने से सड़कों में पड़ा है और खराब हो रहा है.

people-raging-over-corruption-in-panchayat-of-rampur-subdivision
फोटो.

By

Published : Mar 7, 2021, 6:42 PM IST

रामपुरः शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के तहत आने वाली तकलेच पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों में घपले होने का लोगों ने आरोप लगाया है.लोगों का कहना है कि पिछली पंचायत में विकास के नाम पर बड़े पैमाने में धांधली हुई है. उन का यह आरोप है कि सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत भी सूचनाएं नहीं दी जा रही हैं.

उच्च अधिकारियों से की शिकायत

धांधलियों की शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लोगों ने आरोप लगाया है कि पंचायत के विकास कार्यों का सीमेंट अब भी तीन महीने से सड़कों में पड़ा है और खराब हो रहा है. उसकी कोई सुध नहीं ली जा रही है और ना ही कोई इस का रिकॉर्ड है. इसी तरह जो इंटरलॉकिंग टाइल्स लाई गई हैं,उन का वास्तविक मूल्य से 3 गुना ज्यादा के बिल भुगतान हुए हैं. इसी तरह सप्लाई से जुड़े सामान एक ही ठेकेदार को दिया गया और कथित जाली बिल बनाये गए हैं. लोगों का कहना है इसकी शिकायत जिलाधीश से भी की गई है. उन का कहना है की अगर पिछली पंचायत की गहराई से जांच होती है तो कई घपले उजागर होंगे.

वीडियो.

तकलेच व्यापार मंडल के प्रधान ने बताया

तकलेच व्यापार मंडल के प्रधान सुनील कायथ ने बताया काफी समय से वे पिछली पंचायत में हुए घोटालों को ले कर आवाज उठाते रहे हैं. लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. वहां पर जो हो रहा है सब देख रहे थे. लेकिन किसी ने भ्रष्टाचार को सामने लाने की कोशिश नहीं की. पंचायत के हर कार्य में घोटाले हुए हैं. उन्होंने बताया कि जो रिकॉर्ड में टाइलें दर्शाई गई हैं वह भी नहीं लगाई थी.

रामेश्वर ने बताया कि यहां एक सामुदायिक भवन बनना था जो अब तक नहीं बना है. जिसका पैसा 2017 में आया था. लेकिन मौके पर काम कुछ भी नहीं हुआ और पैसों की निकासी की गई है.

खंड अधिकारी ने दी जानकारी

के.आर कपूर खंड अधिकारी ने बताया लोगो ने जिलाधीश से धांधलीव की शिकायत की है. जिलाधीश के निर्देश पर जांच टीम का गठन किया गया है. घपला करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें:महिला दिवस पर HPTDC दे रहा बस किराये और होटल बुकिंग पर विशेष छूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details