रामपुरः शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के तहत आने वाली तकलेच पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों में घपले होने का लोगों ने आरोप लगाया है.लोगों का कहना है कि पिछली पंचायत में विकास के नाम पर बड़े पैमाने में धांधली हुई है. उन का यह आरोप है कि सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत भी सूचनाएं नहीं दी जा रही हैं.
उच्च अधिकारियों से की शिकायत
धांधलियों की शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लोगों ने आरोप लगाया है कि पंचायत के विकास कार्यों का सीमेंट अब भी तीन महीने से सड़कों में पड़ा है और खराब हो रहा है. उसकी कोई सुध नहीं ली जा रही है और ना ही कोई इस का रिकॉर्ड है. इसी तरह जो इंटरलॉकिंग टाइल्स लाई गई हैं,उन का वास्तविक मूल्य से 3 गुना ज्यादा के बिल भुगतान हुए हैं. इसी तरह सप्लाई से जुड़े सामान एक ही ठेकेदार को दिया गया और कथित जाली बिल बनाये गए हैं. लोगों का कहना है इसकी शिकायत जिलाधीश से भी की गई है. उन का कहना है की अगर पिछली पंचायत की गहराई से जांच होती है तो कई घपले उजागर होंगे.