शिमला:ठियोग विधानसभा क्षेत्र (Theog Assembly Constituency) से अबकी बार पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. इलाके के लोग कुलदीप सिंह राठौर को मंत्री पद बनाने की लगातार मांग उठा रहे हैं. इसी कड़ी में आज ठियोग विधानसभा क्षेत्र से एक प्रतिनिधिमंडल इस बारे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder singh Sukhu) से मिला. लोगों ने मांग की कि कुलदीप सिंह राठौर को पूरा मान सम्मान मिलना चाहिए और उनको मंत्री पद दिया जाना चाहिए.
लोगों का कहना है कि हिमाचल में संगठन को मजबूत करने से ही कांग्रेस विजयी हुई है. कुलदीप सिंह राठौर ने संगठन को मजबूत करने का काम किया और उनके नेतृत्व में उपचुनाव में 4-0 की जीत हुई थी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी मांग पर गौर किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ठियोग क्षेत्र के लोगों की विकासात्मक मांगों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करेगी.