हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दूरसंचार व्यवस्था से वंचित कूट पंचायत के लोग, सरकार से टावर लगाने की मांग - koot panchayat network issue

कूट पंचायत के लोग क्षेत्र में दूरसंचार व्यवस्था न होने के कारण परेशान हैं. ग्रामीणों की इस समस्या को लेकर युवाओं ने पंचायत में टावर लगाने को लेकर एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान के माध्यम से सीएम जयराम को ज्ञापन भेजा, जिसमें ग्रामीणों को नेटवर्क की व्यवस्था मुहैया करवाने की बात कही गई है.

People of Koot Panchayat
कूट पंचायत के लोग

By

Published : Jul 4, 2020, 4:24 PM IST

रामपुर/शिमला: जिला शिमला के रामपुर उपमंडल के तहत आने वाली दुर्गम पंचायत कूट में दूरसंचार व्यवस्था के लिए टावर लगाने के बारे में स्थानीय युवाओं ने एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा. युवाओं ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि कूट पंचायत में दूरसंचार व्यवस्था न होने से यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो

युवाओं ने बताया कि यहां की स्थानीय जनता आजादी से लेकर आज तक दूरसंचार व्यवस्था से वंचित है. कूट के ग्रामीणों ने इसके लिए कई बार आवाज भी उठाई, लेकिन अब तक खाली आश्वासन ही मिलता रहा है. उन्होंने कहा कि कूट गांव में टावर लगने पर आसपास के तमाम क्षेत्रों को भी इसका लाभ मिलेगा. युवाओं ने पत्र के माध्यम से यह भी बताया कि एक ओर जहां डिजिटल इंडिया का नारा दिया जा रहा है. वहीं आज भी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर दूरसंचार व्यवस्था की सुविधा नहीं है.

उन्होंने कहा कि इस समय भारत कोरोना महामारी से जूझ रहा है. इसके चलते सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं. छात्र ऑनलाइन ही अपने घरों से पढ़ रहे हैं. ऐसे में क्षेत्र में नेटवर्क न होने से छात्रों का भविष्य खतरे में है. उन्होंने कहा कि इस समय सभी छात्र अपने घर में पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं, इस क्षेत्र के छात्रों को ऑनलाइन सुविधा न मिलने से वे नहीं पढ़ पा रहे हैं.

युवाओं ने बताया कि आए दिन उन्हें अपने क्षेत्र से बाहर बात करने के लिए दूर जाकर नेटवर्क देखकर बात करनी पड़ती है. गांव में किसी भी तरह दूरसंचार सेवा नहीं मिल पा रही है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं. इस पर युवाओं ने मांग की है कि कूट पंचायत के लोगों की समस्या को सुलझाएं और यहां के ग्रामीणों को नेटवर्क की व्यवस्था मुहैया करवाई जाए.

ये भी पढ़ें:इस आदमी ने बनवाया सोने का मास्क, 'गोल्ड मास्कमैन' के नाम से हुआ मशहूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details