रामपुर/शिमला: जिला शिमला के रामपुर उपमंडल के तहत आने वाली दुर्गम पंचायत कूट में दूरसंचार व्यवस्था के लिए टावर लगाने के बारे में स्थानीय युवाओं ने एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा. युवाओं ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि कूट पंचायत में दूरसंचार व्यवस्था न होने से यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
युवाओं ने बताया कि यहां की स्थानीय जनता आजादी से लेकर आज तक दूरसंचार व्यवस्था से वंचित है. कूट के ग्रामीणों ने इसके लिए कई बार आवाज भी उठाई, लेकिन अब तक खाली आश्वासन ही मिलता रहा है. उन्होंने कहा कि कूट गांव में टावर लगने पर आसपास के तमाम क्षेत्रों को भी इसका लाभ मिलेगा. युवाओं ने पत्र के माध्यम से यह भी बताया कि एक ओर जहां डिजिटल इंडिया का नारा दिया जा रहा है. वहीं आज भी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर दूरसंचार व्यवस्था की सुविधा नहीं है.