रामपुर: उपमंडल रामपुर के पंचायत काशापाठ में इन दिनों लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि यहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. जहां एक ओर उनके लिए सड़क सुविधा मुहैया करवाई जा रही है, वहीं दूसरी और बरसात के समय पहाड़ों से आने वाला पानी सड़कों से बहकर उनके घरों और बगीचों को नुकसान पहुंचा रहा है.
स्थानीय लोगों ने की सरकार से मांग
स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग व सरकार से भी गुहार लगाई है, लेकिन आज दिन तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि जहां पर सड़क का निर्माण किया जा रहा है, वहां कलबट का भी निर्माण किया जाए, ताकि कलबट के माध्यम से बरसात का पानी नालों में चला जाए.