शिमला:जुब्बल-कोटखाई(Jubbal-Kotkhai) के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur)ने कहा कि मैंने स्व. नरेंद्र बरागटा(Narendra Bragta) की इच्छा और आप लोगों की मांग पर जो संभव था, वह दिया. केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार(BJP government) है, लेकिन अब यहां आप की बारी है. यहां भाजपा का विधायक होना चाहिए.
जुब्बल-कोटखाई को दी गई सौगातों पर आभार व्यक्त करने के लिए ओकओवर (Oakover)पहुंचे लोगों को सीएम जयराम ने संबोधित किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र बरागटा ने हमेशा जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करते रहे. वह जब भी सचिवालय(Secretariat) आते थे तो उनसे जरूर मिलते थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी इच्छा और आप लोगों के आदेश के अनुसार ही घोषणाएं की गई.
पहले मुख्यमंत्री घोषणा करते थे, तो कैबिनेट (Cabinet) में पास कराने के लिए तीन महीने तक का समय लग जाता था. हमारी सरकार ने दो दिन के अंदर ही जुब्बल-कोटखाई की सभी घोषणाओं को कैबिनेट में पास किया. अब धरातल पर उतारने का काम शुरू हो चुका है.