हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चैपाल वासियों ने पेश की मिसाल, कोविड-19 फंड में दिए 28 लाख रुपये

कोरोना की इस संकट की घड़ी में देश और प्रदेश भर से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दे रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल के शिमला जिला के चौपाल वासियों ने मिसाल पेश की है. चौपाल वासियों ने कोविड-19 फंड में 28 लाख रुपये दान दिए हैं. कुछ लोगों ने सीएम और पीएम दोनों राहत कोष में दान दिए.

Breaking News

By

Published : Apr 26, 2020, 12:12 AM IST

शिमलाःचौपाल क्षेत्र के लोगों ने कोविड-19 फंड के लिए 28.41 लाख रुपये के चेक भेंट किये. मुख्यमंत्री को एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड के लिए उत्तेज सिंह ने 15,01,000 रुपये, चैपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने 1.21 लाख रुपये भेंट किए.

इसके साथ ही मां कधासन गांव देउठी (बलसन) ने 51 हजार रुपये, चूड़ेश्वर सेवा समिति चैपाल ने 5.51 लाख रुपये, मैसर्ज अन्नपूर्णा एप्पल एसोसिएटस में 51 हजार, गांव मड़ावग के राकेश छाजटा ने 40 हजार रुपये, मुस्लिम सिटीजन ग्रुप कुम्दा देवट ने 35,500 रुपये, कमला चैहान ने 21,000 रुपये और चूड़ेश्वर स्पोर्टस एंड कल्चरल क्लब चैपाल ने 21,000 रुपये के चैक भेंट किए.

चैपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने कोविड-19 पीएम केयर्ज फंड के लिए भी 1.11 लाख रुपये का अंशदान दिया. इसके अलावा त्रिलोक सिंह राठौर एंड एसोसिएट ने दो लाख रुपये और मड़ावग गांव के राकेश छाजटा ने भी इस फंड के लिए 11,000 रुपये का अंशदान दिया.

एसडीएम चैपाल कोविड-19 केयर फंड के लिए त्रिलोक सिंह राठौर एंड एसोसिएट ने 1.78 लाख रुपये और बलबीर सिंह वर्मा ने 51,000 रुपये का अंशदान दिया.

पढ़ेंःकोरोना वॉरियर्स: बिगड़ ना जाए आपके शहर की सेहत, इसलिए सड़कों पर घूमते हैं जांबाज सफाई'जादे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details