रामपुर: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से कुदरत ने कहर बरपाया है. खास कर प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हालात ज्यादा बिगड़े हुए हैं. ऐसे में जहां घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, वहीं सड़कों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. शिमला जिले के उपमंडल रामपुर में भी अधिकतर सभी मुख्य सड़कें बाधित हुई हैं. ऐसे में उन्हें बहाल करना पीडब्ल्यूडी के लिए भी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. जिसे देखते हुए अब कई क्षेत्रों के लोगों ने भी अपने दम पर सड़क बहाली के लिए कमर कस ली है.
बगलती पंचायत के लोगों ने खुद से की सड़क बहाल:ऐसा ही एक मामला ननखड़ी की बगलती पंचायत में सामने आया. जहां पर अडडू से चेबड़ी जाने वाली सड़क को क्षेत्रवासियों ने खुद ही बहाल करने का जिम्मा उठाया. जिसके लिए सैकड़ों की तादाद में लोग इकट्ठे हुए और सड़क बहाली के काम में जुट गए. लोगों ने सबसे पहले लैंडस्लाइड को रोकने और मिट्टी को सड़क पर न गिरने देने के लिए सड़क किनारे डंगा लगाने का काम किया. ऐसे में बगलती पंचायत के लोग अन्य क्षेत्रों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन गए हैं और हर ओर इनके कार्य की सराहना की जा रही है.
सेब सीजन को देखते हुए खुद ही बहाल की सड़क: बगलती ग्राम पंचायत की प्रधान श्वेता ने बताया कि उनके इलाके का यह मेन रोड भारी लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गया था. जिससे लोगों के लिए आवाजाही करना भी लगभग बंद हो गया था. वहीं, क्षेत्र में सेब की फसल भी तैयार हो चुकी है. ऐसे में सेब को मंडियों तक पहुंचाना बागवानों को काफी मुश्किल हो रहा है. जिसको देखते हुए उन्होंने क्षेत्र के लोगों से ही इस समस्या के समाधान के लिए आग्रह किया. जिसके बाद सभी लोगों ने मिलकर सड़क को खोलने में मदद की और अपना योगदान दिया.