हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla News: इस पंचायत के लोगों ने खुद से की सड़क बहाल, ग्रामीणों के काम का मुरीद हुआ PWD, अधिकारियों ने जताया आभार - हिमाचल आपदा

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद ज्यादातक सड़कें बाधित हो गई हैं. जिसके चलते पीडब्ल्यूडी को इन्हें जल्द बहाल करने में मुश्किलें पेश आ रही हैं. रामपुर उपमंडल की बगलती पंचायत में लोगों ने आगे आकर खुद से सड़क बहाली के लिए काम करना शुरू कर दिया. (People of Bagalti Panchayat restored Road in Shimla)

People of Bagalti Panchayat restored Road in Shimla.
शिमला में बगलती पंचायत के लोगों ने खुद से की सड़क बहाल.

By

Published : Jul 26, 2023, 5:14 PM IST

शिमला में बगलती पंचायत के लोगों ने खुद से की सड़क बहाल.

रामपुर: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से कुदरत ने कहर बरपाया है. खास कर प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हालात ज्यादा बिगड़े हुए हैं. ऐसे में जहां घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, वहीं सड़कों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. शिमला जिले के उपमंडल रामपुर में भी अधिकतर सभी मुख्य सड़कें बाधित हुई हैं. ऐसे में उन्हें बहाल करना पीडब्ल्यूडी के लिए भी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. जिसे देखते हुए अब कई क्षेत्रों के लोगों ने भी अपने दम पर सड़क बहाली के लिए कमर कस ली है.

बगलती पंचायत के लोगों ने खुद से की सड़क बहाल:ऐसा ही एक मामला ननखड़ी की बगलती पंचायत में सामने आया. जहां पर अडडू से चेबड़ी जाने वाली सड़क को क्षेत्रवासियों ने खुद ही बहाल करने का जिम्मा उठाया. जिसके लिए सैकड़ों की तादाद में लोग इकट्ठे हुए और सड़क बहाली के काम में जुट गए. लोगों ने सबसे पहले लैंडस्लाइड को रोकने और मिट्टी को सड़क पर न गिरने देने के लिए सड़क किनारे डंगा लगाने का काम किया. ऐसे में बगलती पंचायत के लोग अन्य क्षेत्रों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन गए हैं और हर ओर इनके कार्य की सराहना की जा रही है.

सेब सीजन को देखते हुए खुद ही बहाल की सड़क: बगलती ग्राम पंचायत की प्रधान श्वेता ने बताया कि उनके इलाके का यह मेन रोड भारी लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गया था. जिससे लोगों के लिए आवाजाही करना भी लगभग बंद हो गया था. वहीं, क्षेत्र में सेब की फसल भी तैयार हो चुकी है. ऐसे में सेब को मंडियों तक पहुंचाना बागवानों को काफी मुश्किल हो रहा है. जिसको देखते हुए उन्होंने क्षेत्र के लोगों से ही इस समस्या के समाधान के लिए आग्रह किया. जिसके बाद सभी लोगों ने मिलकर सड़क को खोलने में मदद की और अपना योगदान दिया.

पंचायत प्रधान ने जताया लोगों का आभार: बगलती ग्राम पंचायत की प्रधान श्वेता ने बताया कि ननखड़ी ब्लॉक में लगभग सभी सड़कें बाधित हैं. पीडब्ल्यूडी भी सड़कों को बहाल करने का कार्य कर रहा है, लेकिन ऐसे में उनके क्षेत्र की सड़क बहाली का समय कब आएगा, इसका अभी तक कोई पता नहीं था. जिसके मध्यनजर पंचायत के सभी लोगों ने सड़क खुद ही बहाल करने का फैसला लिया. पंचायत के सैंकड़ों लोग मिलकर सड़क बहाली का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर लंबाई में 50 मीटर के करीब डंगा लगा रहे हैं. उसके बाद यहां सड़क यातायात के लिए बहाल हो जाएगी. उन्होंने बताया कि बगलती व अडडू पंचायत के सभी लोगों ने इस सड़क को बहाल करने के लिए अपना सहयोग दिया है. जिसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया है.

पीडब्ल्यूडी ने की सराहना:वहीं, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता राहुल ने बताया कि ननखड़ी में अभी तक जो सड़कें बहाल हुई हैं, वह छोटे वाहनों के लिए हुई हैं. मुख्य सड़कें अभी भी बीच-बीच में बाधित हैं. टिक्कर, खमाडी, जवाड़ला के पास व रामपुर से ननखड़ी सड़क भी अभी बीच में बाधित है. जिन्हें बहाल करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ननखड़ी की बगलती पंचायत के लोगों द्वारा जो खुद से सड़क बहाल करने का कार्य किया गया है वह सराहनीय है. इसके लिए पीडब्ल्यूडी और सहायक अभियंता ने पंचायत के लोगों का आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढे़ं:Mandi News: स्प्रेई गांव का पुल टूटने से 2 पंचायतों की आबादी प्रभावित, पुल जल्द बनाने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details