रामपुर: उपमंडल रामपुर की ग्राम पंचायत भड़ावली के कमलाउ डिपो मे छह महीने से राशन ना मिलने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से लोगों में रोष है. इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत भड़ावली का एक प्रतिनिधि मंडल ग्राम सुधार कमेटी शालाटी के बैनर तले गुरुवार को दूसरी बार रामपुर में खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक से मिला और उन्हें स्थिति से अवगत करवाया. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व पंचायत उपप्रधान दिनेश खमराल सहित कई लोग शामिल रहे.
दूसरे बार खाद्य आपूर्ति निरीक्षक से मिल लोग
ग्राम सुधार कमेटी के उपाध्यक्ष तिलक राज नेगी ने बताया कि इससे पहले भी वह उक्त डिपो में राशन न मिलने की बात को लेकर स्थानीय प्रशासन से भी मिल चुके हैं. कमेटी के उपाध्यक्ष तिलक राज नेगी ने बताया की इस क्षेत्र के लोग पिछले वर्षों से सरकारी राशन डिपो कमलाऊ में राशन ना मिलना आम बात हो गई है. इस समस्या को ले कर लोग स्थानीय प्रसासन व खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक रामपुर से मिल चुके हैं. गुरुवार को लोगों ने निरीक्षक से मिल कर उनकी कार्यप्रणाली पर भी रोष जताया.