हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: डिपो में 6 माह से राशन न मिलने पर लोग परेशान, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक से मिला प्रतिनिधिमंडल - Food and Supplies Inspector Rampur

ग्राम पंचायत भड़ावली का एक प्रतिनिधि मंडल ग्राम सुधार कमेटी शालाटी के बैनर तले रामपुर में खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक से मिले. लोगों ने उन्हें राशन न मिलने की समस्या से अवगत करवाया. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व पंचायत उपप्रधान दिनेश खमराल सहित कई लोग शामिल रहे.

खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक रामपुर
खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक रामपुर

By

Published : Apr 1, 2021, 4:42 PM IST

रामपुर: उपमंडल रामपुर की ग्राम पंचायत भड़ावली के कमलाउ डिपो मे छह महीने से राशन ना मिलने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से लोगों में रोष है. इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत भड़ावली का एक प्रतिनिधि मंडल ग्राम सुधार कमेटी शालाटी के बैनर तले गुरुवार को दूसरी बार रामपुर में खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक से मिला और उन्हें स्थिति से अवगत करवाया. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व पंचायत उपप्रधान दिनेश खमराल सहित कई लोग शामिल रहे.

दूसरे बार खाद्य आपूर्ति निरीक्षक से मिल लोग

ग्राम सुधार कमेटी के उपाध्यक्ष तिलक राज नेगी ने बताया कि इससे पहले भी वह उक्त डिपो में राशन न मिलने की बात को लेकर स्थानीय प्रशासन से भी मिल चुके हैं. कमेटी के उपाध्यक्ष तिलक राज नेगी ने बताया की इस क्षेत्र के लोग पिछले वर्षों से सरकारी राशन डिपो कमलाऊ में राशन ना मिलना आम बात हो गई है. इस समस्या को ले कर लोग स्थानीय प्रसासन व खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक रामपुर से मिल चुके हैं. गुरुवार को लोगों ने निरीक्षक से मिल कर उनकी कार्यप्रणाली पर भी रोष जताया.

वीडियो.

डिपो होल्डर लगाए मनमानी के आरोप

लोगों का यह भी आरोप है कि उक्त डिपो होल्डर भाजपा का नेता है, जिस के चलते उस पर सरकारी तंत्र भी मौन साधे हुए है. डिपो होल्डर को मनमर्जी करने के खुली छूट मिली है. लोगों की मांग है कि इस डिपो के कार्ड होल्डरों को नॉगली डिपो से जोड़ा जाए.

पढ़ें:देश में पहली बार हींग की खेती की जगी उम्मीद, लाहौल में 11 हजार फीट की ऊंचाई पर अंकुरित हुआ पौधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details