हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SDM ठियोग के तबादले को लेकर लोगों में रोष, सरकार से फैसला वापस लेने की मांग - transfer of SDM Theog

ठियोग उपमंडल में तैनात एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा का भी तबादला कर दिया गया है, जिसे लेकर ठियोग के लोगों में काफी रोष है. कृष्ण कुमार शर्मा ठियोग में पिछले एक साल से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अब उनका तबादला जिला कांगड़ा के ज्वाली को किया गया है.

Krishan Kumar Sharma
एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा

By

Published : Aug 21, 2020, 2:22 PM IST

ठियोग/शिमला:प्रदेश सरकार इन दिनों लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले कर रही है. सरकार ने गुरुवार को 6 अधिकारियों के तबादले को लेकर नोटिफिकेशन जारी की है. इसमें 4 एचपीएसए अधिकारी और दो आईएएस अधिकारी शामिल हैं.

इसी के तहत ठियोग उपमंडल में तैनात एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा का भी तबादला कर दिया गया है, जिसे लेकर ठियोग के लोगों में काफी रोष है. कृष्ण कुमार शर्मा ठियोग में पिछले एक साल से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अब उनका तबादला जिला कांगड़ा के ज्वाली को किया गया है. उनके स्थान पर डलहौजी में तैनात सौरभ जस्सल को ठियोग में स्थानांतरित किया जा रहा है.

वीडियो

लोगों के अनुसार एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने ठियोग में अपने कार्यकाल के दौरान आम जनता और सरकार के बीच सामंजस्य स्थापित कर बेहतर काम किया. साथ ही कोरोना महामारी के बीच भी आम जनता की समस्याओं का निपटारा किया है. इसके अलावा उन्होंने ऊपरी शिमला में फंसे मजदूरों की हर तरह से मदद की. साथ ही बाहरी राज्यों से आए मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था के साथ उनके सुरक्षित घर जाने के भी इंतजाम किए.

सोशल मीडिया में एसडीएम ठियोग का तबादला रोकने को लेकर किया गया पोस्ट

एसडीएम ने सेब सीजन को लेकर चल रही मजदूरों की कमी को देखते हुए सरकार के सामने लोगों की समस्याओं को रखा. साथ ही रोजाना सैकडों मजदूरों को लाने की व्यवस्था की, जिससे बागवानों को कोई परेशानी न हो, लेकिन इसी बीच उनके स्थान्तरित होने की खबर को लेकर स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. लोगों ने सोशल मीडिया पर एसडीएम ठियोग के तबादले का विरोध किया है और सरकार से इस फैसले को वापिस लेने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई होगी और आसान, अब Jio TV से कर सकेंगे पढ़ाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details