शिमला: विदेश जाने वाले लोगों को अब वैक्सीन (Vaccine) की दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी. इसमें उन लोगों को शामिल किया जाएगा. जो विदेश में पढ़ाई, नौकरी या फिर ओलंपिक (Olympics) के लिए जाना चाहते हैं.इसके लिए 13 जुलाई की तारीख निर्धारित की गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेखा चौपड़ा (Chief Medical Officer Dr. Surekha Chopra) ने बताया दीन दयाल उपाध्याय (Deen Dayal Upadhyay) जोनल अस्पताल में वैक्सीन लगाई जाएगी. टीकाकरण (Vaccination) से पूर्व इन तीन श्रेणियों के व्यक्तियों को विदेश जाने का कारण व अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करने होंगे.
मौजूदा समय में कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) की दूसरी डोज 84 दिन बाद लगाई जा रही है, लेकिन तीन श्रेणियां, जिसमें विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाने वाले छात्र, नौकरी या व्यवसाय से संबंधित विदेश जाने वाले व्यक्ति और टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों के लिए विदेश जाने वाले खिलाड़ियों एवं अन्य स्टाफ के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए निर्धारित 84 दिन की अवधि को घटाकर 28 दिन किया गया है.