हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विदेश जाने वालों को 13 जुलाई को लगेगी वैक्सीन, शिमला में यहां होगा टीकाकरण

अगर आपका कुछ दिनों में विदेश जाने का प्लान है और आपने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगई है तो आप 13 जुलाई को शिमला में लगा सकते हैं. विदेश जाने वालों को डोज 84 दिन में नहीं 28 दिन में लगाई जाएगी.

Vaccine
शिमला

By

Published : Jul 9, 2021, 5:33 PM IST

शिमला: विदेश जाने वाले लोगों को अब वैक्सीन (Vaccine) की दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी. इसमें उन लोगों को शामिल किया जाएगा. जो विदेश में पढ़ाई, नौकरी या फिर ओलंपिक (Olympics) के लिए जाना चाहते हैं.इसके लिए 13 जुलाई की तारीख निर्धारित की गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेखा चौपड़ा (Chief Medical Officer Dr. Surekha Chopra) ने बताया दीन दयाल उपाध्याय (Deen Dayal Upadhyay) जोनल अस्पताल में वैक्सीन लगाई जाएगी. टीकाकरण (Vaccination) से पूर्व इन तीन श्रेणियों के व्यक्तियों को विदेश जाने का कारण व अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करने होंगे.

मौजूदा समय में कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) की दूसरी डोज 84 दिन बाद लगाई जा रही है, लेकिन तीन श्रेणियां, जिसमें विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाने वाले छात्र, नौकरी या व्यवसाय से संबंधित विदेश जाने वाले व्यक्ति और टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों के लिए विदेश जाने वाले खिलाड़ियों एवं अन्य स्टाफ के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए निर्धारित 84 दिन की अवधि को घटाकर 28 दिन किया गया है.

बता दें कि प्रदेश में गुरुवार( 08 जुलाई) को 18 प्लस के 606लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 11,97,710लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं, आज 45 से 60 वर्ष के 4,183लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 28,262लोगों को दूसरी डोज दी गई.

वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1,400लोगों को वैक्सीन की पहली डेज दी गई, जबकि 11,784लोगों को दूसरी डोज दी गई. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 10,68,061लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 3,10,050लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,60,781लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 3,82,475लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

ये भी पढ़ें:सबको मंजिल का शौक है, मुझे रास्ते का...स्मृतियों में शेष रहेंगे आखिरी बजट भाषण में ये शेर पढ़ने वाले वीरभद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details