शिमला:प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है. प्रदेश में मौसम बिल्कुल साफ हो गया है. राजधानी सहित प्रदेश भर में रविवार सुबह से ही धूप खिली हुई है. जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल रही है. वहीं राजधानी शिमला में भी लोग रिज मैदान पर धूप का मजा ले रहे हैं.
बता दें कि दिन में धूप खिलने से तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है. जबकि सुबह शाम ठंड में फिलहाल कोई कमी नहीं आई है. मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.
गौरतलब है कि बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी से प्रदेश शीतलहर की चपेट में था. प्रदेश के कई क्षेत्रों में तापमान माइनस में चल रहा था. जिसके चलते लोग कड़ाके की ठंड से जूझ रहे थे. वहीं, अब कुछ दिन मौसम साफ रहने से लोगों को ठंड से कुछ हद तक राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल बनना देश रा पहला धुआं रहित प्रदेश, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश भर में मौसम बिल्कुल साफ बना रहेगा. इस दौरान बारिश या बर्फबारी की काफी कम सम्भावना है.