शिमला:कोरोना वायरस को लेकर एकतरफ जहां लोगों में भय का माहौल है. कोरोना वायरस की अभी तक कोई वैक्सीन तैयार नहीं हुई है. सरकार के साथ-साथ प्रशासन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कह रहा है.
वहीं, सोमवार को आईजीएमसी की ऑर्थो ओपीडी में इतनी भीड़ जमा हो गई की लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए. पूरे दिन मरीज चिकित्सक से चैकअप करवाने के लिए ओपीडी के बाहर खड़े रहे. आईजीएमसी में लोग बिल्कुल भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं. ना अस्पताल प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करवा पा रहा है. अस्पताल में आए मरीज जल्द से जल्द अपना उपचार करवाना चाहते हैं.
अस्पताल में प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के निर्देश जारी किए हैं, लेकिन प्रशासन के सभी निर्देशों को लोग दरकिनार कर रहे हैं. आईजीएमसी में रोजाना 3 हजार के करीब मरीज आ रहे हैं. ऐसे में इतने मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कंट्रोल करना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर बन गया है. प्रशासन अस्पताल में आने वाले लोगों को कोरोना महामारी के बारे में लगातार जागरूक कर रहा है. हर मरीजों व अन्य लोगों को जागरूक करने के बाद भी बावजूद लोग प्रशासन के निर्देशों की अनुपालना नहीं कर रहे हैं.
क्षेत्रीय अस्पताल डीडीयू के सारे मरीज भी आईजीएमसी आ रहे हैं. डीडीयू को सरकार ने कोविड-19 अस्पताल बनाया है. हिमाचल का सबसे बड़ा अस्पताल होने के चलते प्रदेश के अन्य जिलों से भी लोग इलाज के लिए आईजीएमसी आते हैं. लोगों को पहले ही निर्देश दिए गए हैं कि वह आईजीएमसी में अपना इलाज करवाएं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखें.