हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

यहां लोगों ने रुपये इकट्ठा कर सड़क को किया ठीक, सरकार से की ये मांग - केलवी पंचायत

ठियोग के काथला गांव के लोगों ने रुपया इकठ्ठा कर सड़क की हालत को सुधारा. लोगों ने सरकार से मांग की 2011 के बाद सड़क की हालत सुधारने पर कोई काम नहीं किया गया. सरकार इस दिशा में ध्यान देकर सड़क की हालत को और सुधार करें.

condition of the road
सरकार से की ये मांग

By

Published : Aug 4, 2020, 9:04 PM IST

ठियोग: जिला शिमला के ठियोग के केलवी पंचायत के काथला गांव में लोगों ने सड़की की हालत खुद ही सुधार दी. जानकारी के मुताबिक काथला से केलवी पंचायत जाने वाली सड़क 2011 में बनाई गई. जिसके लिए पूर्व में विधायक रहे राकेश वर्मा ने धन राशि दी थी, लेकिन उसके बाद इस सड़क को नहीं सुधारा गया. सड़क की हालत खराब होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

लोगों ने बताया कि हर साल इस सड़क से सब्जियों सहित सेब की गाड़ियां आती-जाती है, लेकिन सड़क बहुत ज्यादा खराब होने के चलते इस पर गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं है. इस सड़क की बदहाली के चलते खुद ही इस सड़क को ठीक करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि इस सड़क को ठीक करने क अपनी जेब से पैसा दिया गया, ताकि फल, सब्जियों को समय पर मंडियों तक पहुंचाया जा सके.

वीडियो

लोगों का कहना है कि यह सड़क तीन पंचायतों को आपस में जोड़ती है. जिससे सभी को आने जाने में फायदा मिलेगा. ऐसे में सरकार अगर इस सड़क के लिये धन राशि स्वीकृत करती है तो ज्यादा हालत सड़क की सुधरेगी. इससे लोगों को फायदा मिलेगा. लोगों ने सरकार से मांग की सड़क के लिए राशि प्रदान की जाए, जिससे ग्रामीणों को इस सड़क का फायदा मिल सके.

ये भी पढ़ें :370 साल पुराना है अयोध्या और कुल्लू का रिश्ता, मंदिर निर्माण के लिए दिया जाएगा शगुन

ये भी पढ़ें:हिमाचल को मिली बड़ी सौगात, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया IIM का शिलान्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details