ठियोग: जिला शिमला के ठियोग के केलवी पंचायत के काथला गांव में लोगों ने सड़की की हालत खुद ही सुधार दी. जानकारी के मुताबिक काथला से केलवी पंचायत जाने वाली सड़क 2011 में बनाई गई. जिसके लिए पूर्व में विधायक रहे राकेश वर्मा ने धन राशि दी थी, लेकिन उसके बाद इस सड़क को नहीं सुधारा गया. सड़क की हालत खराब होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
लोगों ने बताया कि हर साल इस सड़क से सब्जियों सहित सेब की गाड़ियां आती-जाती है, लेकिन सड़क बहुत ज्यादा खराब होने के चलते इस पर गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं है. इस सड़क की बदहाली के चलते खुद ही इस सड़क को ठीक करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि इस सड़क को ठीक करने क अपनी जेब से पैसा दिया गया, ताकि फल, सब्जियों को समय पर मंडियों तक पहुंचाया जा सके.