रामपुर/शिमला: एसडीएम आनी चेत सिंह ने लोगों से अपील की है कि पिछले 15 से 20 दिनों के भीतर आनी उपमंडल में आए लोग क्वारंटाइन के नियमों का पालन करें.एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि 25 अप्रैल के बाद लगभग 750 लोग उपमंडल में प्रवेश हो चुके हैं, जिसमें से 250 लोगों ने 20 दिनों का क्वारंटाइन पूरा कर लिया है. इसके अलावा 500 लोग क्वारंटाइन अब पूरा करेंगे. बहरहाल, किसी में भी कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. उन्होंने कहा कि अब बाहर से आने वाले लोगों को आवश्यक संस्थागत क्वारंटाइन में रहना ही होगा.
एसडीएम आनी ने जानकारी दी कि आनी में 135 व निरमंड में 90 क्वारंटाइन केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें स्कूल, सामुदायिक भवन और महिला मंडल के भवन शामिल है. यहां लोगों को रखा जा रहा है. ऐसे लोगों के लिए वहां बिजली और पानी की पूरी व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि यहां क्वारंटाइन में रह रहे व्यक्ति को बिस्तर, खाने-पीने की व्यवस्था घर से ही करनी पड़ेगी क्योंकि ये लोग घरों के नजदीक ही क्वारंटाइन में हैं. ऐसे में घर का खान-पान करने पर खुश रहेंगे.
एसडीएम आनी ने कहा कि एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए पास का इस्तेमाल करें. जिलाधीश कुल्लू की ओर से पास स्वीकृत होने का इंतजार करें उसके बाद ही अपनी यात्रा शुरू करें. उन्होंने कहा कि बाहर से आ रहे लोगों के परिवार को भी क्वारंटाइन करना होगा. गर्भवती महिला, शिशु मातृ या गंभीर बीमारी में अस्पताल जाने वाले लोगों को क्वारंटाइन करने की जरूरत नहीं सिर्फ सावधानी बरतें.