शिमला: कोरोना संक्रमण के चलते बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों को होम क्वारंटाइन और संस्थागत क्वारंटाइन में रखे जा रहे हैं. वहीं, विदेशों से आने वाले लोगों को अब 7 दिन के लिए पैड क्वारंटाइन में रहना होगा. प्रशासन की ओर से पर्यटन के होटलों के साथ ही निजी होटलों को पैड क्वारंटाइन सेंटर बनाया है, जहां एब्रॉड से आने वाले लोगों को रखा जाएगा और उन लोगों को रहने और खाने के पैसे देने पड़ेंगे.
जिला प्रशासन इन लोगों के सात दिन बाद कोरोना के टेस्ट लिए जाएंगे. वहीं, टेस्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें होम क्वारंटाइन में भेज दिया जाएगा. यही नहीं अभी भी कोविड संक्रमित क्षेत्रों से आने वाले लोगों को भी संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जाएगा. इन लोगों को भी कोरोना टेस्ट होने के बाद होम क्वारंटाइन में भेज दिया जाएगा.
शिमला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि अब हवाई सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. ऐसे में किसी व्यक्ति के एब्रॉड से शिमला में आने पर उन्हें पैड क्वारंटाइन में रहना होगा. इसके लिए होटल चिन्हित किये गए हैं, वहां पर 7 दिन बाद कोरोना के टेस्ट लिए जाएंगे. वहीं, कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में भेज दिया जाएगा.