हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में लोहड़ी पर्व की धूम, ढोल नगाड़ों की धुन पर पर्यटकों ने भी डाली नाटी - Himachal People celebrated Lohri

मकर संक्रांति से एक दिन पहले हिमाचल प्रदेश में लोहड़ी पर्व की धूम देखी जा रही है. आज शिमला वासियों ने अग्नि जलाकर उसमें तिल, गच्चक और मूंगफली की आहुति डाली. वहीं, देश-विदेश से आए पर्यटक भी ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके.

Etv Bharat
शिमला में लोहड़ी पर्व की धूम

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 8:27 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 10:07 PM IST

शिमला में लोहड़ी पर्व की धूम

शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में लोहड़ी पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. देश-विदेश से शिमला आए पर्यटको ने भी शाम को बाजार में आग जलाकर लोहड़ी मनाई. इस दौरान राजधानी सहित उनपगरों में लोगों ने घरों और दुकानदारों ने दुकानों के आगे आग जलाकर इस रसम की अदायगी की. बर्फबारी और बारिश के दौरान भी लोगों ने लोहड़ी पर्व को बडे़ धूमधाम के साथ मनाया.

इस दौरान लोग सुंदर मुंदरिए हो... तेरा कौन विचार हो... दुल्हा भटी वाला हो... दुल्हे की धी वियाही हो... शेरे शकर पाई हो... कुडी दा शालु पाटा हो.... कुडी दा जीवन चाचा हो... लंबडदारे लुटी हो... गिन गिन पाले लगे हो... एक पोला घट... होगे पुरे सठ... सठां पिती लस्सी.. होगे पूरे असी लोहड़ी गाकर खूब मंनोरंजन किया.

इस दौरान लोगों ने आग जलाकर उसमें तिल, रेवड़ी और मूंगफली की आहुति डाली और अग्रि देव का पूजन किया. वहीं घरों और आस पड़ोस में गुड़, गच्चक, मूंगफली बांटने और खाने का दौर चलता रहा. वहीं, बच्चे भी इस पर्व को लेकर काफी उत्साहित दिखे. सुबह से ही बच्चों की टोलियां घर-घर जाकर सुंदरिये-मुंदरिये लोहड़ी गीत गाकर लोहड़ी मांगते नजर आए. इस दौरान लोगों ने उन्हें लोहड़ी के रूप में पैसे, मूंगफली और गच्चक दी.

लोहड़ी जलाने की परंपरा को पूरा करने के लिए शिमला में जगह-जगह आग अंगीठे जलाकर लोहड़ी का पूजन किया गया. लोहड़ी जलाने के बाद लोगों ने प्रसाद के रूप में गुड़, तिल के लड्डू, मूंगफली और रेवड़ी एक-दूसरे में बांटी. लोहड़ी पूजन के साथ-साथ ढोल-नगाढ़ों और संगीत की धुनों पर शिमला वासियों ने जमकर डांस किया. वहीं, शिमला वासियों ने पर्यटकों को अपनी संस्कृति से रूबरू करवाया.

स्थानीय लोगों को लोहड़ी पर्व मनाता देख पर्यटक भी इसमें शामिल हो गए. लोहड़ी पर्व को लेकर राजधानी शिमला के बाजारों में खूब रौनक रही. दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर मूंगफली, गच्चक और रेवड़ी के स्टॉल लगा रखे थे. लोगो ने भी जमकर खरीदारी की.

ये भी पढ़ें:कुल्लू के बाजारों में लोहड़ी की रौनक, खूब हो रही मूंगफली-रेवड़ी और गच्चक की खरीदारी

Last Updated : Jan 13, 2024, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details