रामपुर: लॉकडाउन के चलते हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग ने लोगों को पैक्ड फूड देने के लिए कुछ होटलों व कैफे को खोलने की मंजूरी दे दी है. ऐसे में रामपुर स्थित पर्यटन विभाग के सतलुज कैफे में भी लोगों को पैकेट में लंच और डिनर मिलेगा. इसके लिए विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शुरुआत कर ली है. यहां लोग फोन करके अपना आर्डर बुक कर सकते है और कुछ समय बाद लोग यहां आकर अपना रेडी खाना ले जा सकते है. यह उन लोगों के लिए राहत भरी खबर है, जो खुद खाना बनाना नहीं जानते और अपने घरवालों के साथ नहीं रहते है. वह लोग इसका सहारा ले सकते हैं.
पर्यटन विभाग के सहायक प्रबंधक ललित कुमार ने बताया कि रामपुर में सतलुज कैफे में खाने की सुविधा शुरू की गई है. इसके लिए बकायदा स्टाफ को हिदायत दी गई है कि वह इस समय पूरी एहतियात बरतें और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें. सरकार के दिशा-निर्देशों को मध्य नजर रखते हुए अभी केवल पैक्ड फूड ही दिया जा रहा है. विभाग के प्रबंधक ने कहा कि रामपुर स्थित सतलुज कैफे में इस समय पर्यटकों का पीक सीजन रहता था, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते अभी तक कैफे पूरी तरह से बंद था. इसके बाद सरकार ने ढील दी है, जिसके बाद उक्त कैफे को खोला गया है.
रामपुर के सतलुज कैफे से अब पैक करवा सकेंगे खाना, इन नंबरों पर करें फोन - रामपुर स्थित सतलुज कैफे
रामपुर स्थित पर्यटन विभाग के सतलुज कैफे में भी लोगों को पैकेट में लंच और डिनर मिलेगा. इसके लिए विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शुरुआत कर ली है. सरकार के दिशा-निर्देशों को मध्य नजर रखते हुए अभी केवल पैकेट फूड ही दिया जा रहा है.
प्रबंधक ने कहा कि इस कैफे में कर्फ्यू छूट के समय में आपका पसंदीदा खाना तैयार किया जाएगा. कोई भी ग्राहक अपना आर्डर फोन के माध्यम से लिखा सकता है और यहां पर आकर, उसे ले सकता है. वहीं, इस बार में कैफे में काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि यह 5 मई से शुरू कर दिया गया है. कुछ लोगों के आर्डर आ रहे हैं.
बता दें कि यह पर्यटन विभाग की ओर से बेहतर कदम उठाया गया है. इससे वे लोग भी खाना ले सकते हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों से रामपुर बाजार सामान लेने के लिए आते हैं. उन्हे बाजार के साथ अन्य स्थानों पर खाने की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में वह लोग भी यहां से पैक्ड फूड ले सकते हैं. इन फोन नंबर पर संपर्क करें. पर्यटन विभाग ने रामपुर स्थित सतलुज में अपना पसंदीदा खाना ऑर्डर करने के लिए दो नंबर जारी किए है, जिनमें 01782233239 , 94182-09200 दिए गए हैं.