हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नहीं मान रहे लोग! बार-बार अपील करने पर भी कोरोना नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां - Ridge Maidan Shimla news

शिमला के रिज मैदान पर जिला प्रशासन ने पर्यटकों सहित अन्य लोगों के बैठने पर प्रतिबंध लगाया है और इसको लेकर बीते सप्ताह आदेश जारी किए हैं, लेकिन यहां पर लोगों द्वारा जिला प्रशासन के आदेशों को दरकिनार किया जा रहा है. लोग तभी उठते हैं जब पुलिस की टीम पहुंचती है और चालान काटती है. लोग इन दिनों कुछ इस तरीके से बैठ रहे कि मास्क भी उतार देते हैं.

Ridge Maidan Shimla news, रिज मैदान शिमला न्यूज
डिजाइन फोटो.

By

Published : Jul 20, 2021, 6:01 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला के रिज मैदान पर जिला प्रशासन ने पर्यटकों सहित अन्य लोगों के बैठने पर प्रतिबंध लगाया है और इसको लेकर बीते सप्ताह आदेश जारी किए हैं, लेकिन यहां पर लोगों द्वारा जिला प्रशासन के आदेशों को दरकिनार किया जा रहा है. रिज मैदान पर लोग काफी समय तक बैठे हुए रहते है.

लोग तभी उठते हैं जब पुलिस की टीम पहुंचती है और चालान काटती है. लोग इन दिनों कुछ इस तरीके से बैठ रहे कि मास्क भी उतार देते हैं. जिसके चलते कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ जाता है. यहां पर पर्यटकों सहित अन्य लोगों द्वारा कोविड के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं

कुछ लोग बिना मास्क के घूमते हुए नजर आते है. वहीं, यहां पुलिस भी रोजाना ही पर्यटकों के साथ उलझती हुई नजर आती है. पुलिस नहीं चाहती कि लोगों के साथ उलझें, लेकिन लोग जब मास्क नहीं पहनते हैं तो मजबूरन पुलिस को उलझना पड़ता है.

यहां पर कई बार देखने में आया है कि जब पुलिस मास्क न पहनने पर लोगों के चलान काटती है तो वे पुलिस के साथ उलझ जाते हैं. अब पुलिस को कोविड के नियमों की पालना करवाना गले की फांस बन गई है. हालांकि पुलिस पहले लोगों को जागरूक भी करती है, लेकिन लोग हैं कि मानते नहीं.

इन दिनों राजधानी शिमला में पर्यटकों की काफी ज्यादा भीड़ हो गई है. सैकड़ों पर्यटक राजधानी में घूमने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने भी सर्तकता बरती है. अगर यहां पर यही हालत रहती है तो कोरोना के मामले फिर से भी बढ़ सकते हैं.

बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर भी काफी ज्यादा खतरनाक मानी जा रही है. ऐसे में अगर अभी समय रहते ही कोरोना के नियमों की पालना ना की गई तो तीसरी लहर से आसानी से नहीं निपटा जा सकता. पुलिस का कहना है कि वे अपने लिए काम नहीं कर रहे हैं. वे लोगों की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं.

इस संबंध में एसपी शिमला मोहित चावला (SP Shimla Mohit Chawla) ने कहा कि पर्यटकों सहित अन्य लोगों को कोरोना के नियमों की पालना करनी होगी. जो भी नियमों की पालना नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इन दिनों जो भी मास्क नहीं पहन रहा है, उनके पुलिस चालान काट रही है. बावजूद इसके अगर कोई पुलिस के साथ बेवजह उलझता है और कोरोना के नियमों की पालना नहीं करता है तो उसे बिल्कुल भी बदार्शत नहीं किया जाएगा. लोगों से हमारी अपील है वे मास्क पहनें और रिज मैदान पर बैंच आदि पर ना बैठे. यह निर्णय लोगों के हित के लिए लिए गए है.

ये भी पढ़ें-लंबलू कस्बे पर भाजपा और कांग्रेस की निगाहें, उप तहसील बनी रणभूमि

ABOUT THE AUTHOR

...view details