हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू ढील के दौरान रामपुर वाहन लेकर घूमने पहुंच रहे लोग, प्रशासन ने जारी किए सख्त निर्देश

रामपुर में कर्फ्यू में छूट के दौरान कई लोग बेवजह सड़को पर घूम रहे हैं. स्थानीय प्रशासन ने कहा कि कर्फ्यू में ढील लोगों को अपनी जरूरत का सामान खरीदेने के लिए दी जा रही हैं, लेकिन इस बीच किसी को भी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

People are coming to roam Rampur
रामपुर वाहन लेकर घूमने पहुंच रहे लोग.

By

Published : Apr 11, 2020, 12:20 AM IST

Updated : Apr 11, 2020, 9:26 AM IST

रामपुर:रामपुर में 10 से 1 बजे तक कर्फ्यू में छूट के दौरान कई लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. इस पर स्थानीय प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं. कर्फ्यू में ढील के समय में रामपुर बाजार की सड़कों पर गाडि़यों का लंबा जमावड़ा लग रहा है. इसमें कई लोग खुद ही अनुमति पत्र तैयार कर गाड़ी के शीशे में चिपकाकर घूम रहे हैं.

इसके चलते स्थानीय प्रशासन ने कहा कि कर्फ्यू में ढील लोगों को अपनी जरूरत का सामान खरीदेने के लिए दी जा रही है, लेकिन इस बीच किसी को भी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं, कई लोग गाड़ी में बैठकर खरीददारी करने पहुंच रहे हैं. इस कारण से रामपुर में ढील के दौरान सड़को पर लंबे जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने तसीलदार को सख्त निर्देश जारी किए हैं.

वीडियो

तहसीलदार विपिन ठाकुर ने कहा कि पुलिस प्रभारी को इस बारे में सूचित किया गया है और बिना अनुमति वाले वाहनों पर कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की हैं.

Last Updated : Apr 11, 2020, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details