शिमला:पेंशनर दिवस के मौके पर प्रदेश की पेंशनर यूनियन ने सरकार के सामने मांग उठाई है कि सरकार कोरोना संकट के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दे. पेंशनर प्रति वर्ष 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस मनाते हैं और सरकार से अपनी मांगों को लेकर बात करते आये हैं लेकिन उनकी मांग जस की तस लंबित है. प्रदेश पेंशनर संघ के अध्यक्ष आत्मा राम ने बताया कि सरकार उनकी मांग की अनदेखी करती आई है जिस कारण प्रदेश के डेढ़ लाख पेंशनर परेशान हैं.
उनकी मांग है कि सरकार 5-10-15 की मांग को पूरी करे जिसमें 65 साल पर 5 फीसदी, 70 साल पर 10 फीसदी और 75 साल 15 फीसदी भत्ता दिया जाना है. इसके अलावा उन्होंने मेडिकल बिल भी समय पर दिए जाने की मांंग की है.