हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पेंशनर दिवस पर पेंशनर की मांग, कोरोना संकट में सरकार वरिष्ठ नागरिकों को दे प्राथमिकता - हिमाचल प्रदेश न्यूज

पेंशनर यूनियन ने सरकार के सामने मांग उठाई है कि सरकार कोरोना संकट के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दे. उनकी मांग है कि 65 साल पर 5 फीसदी, 70 साल पर 10 फीसदी और 75 साल 15 फीसदी भत्ता दिया जाए. पेंशनर संघ का कहना है कि सरकार पेंशनर की मांग गम्भीरता से लेकर पूरा करे.

State government should give priority to senior citizens in Corona crisis
कोरोना संकट में वरिष्ठ नागरिकों को दे प्राथमिकता राज्य सरकार

By

Published : Dec 17, 2020, 6:08 PM IST

शिमला:पेंशनर दिवस के मौके पर प्रदेश की पेंशनर यूनियन ने सरकार के सामने मांग उठाई है कि सरकार कोरोना संकट के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दे. पेंशनर प्रति वर्ष 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस मनाते हैं और सरकार से अपनी मांगों को लेकर बात करते आये हैं लेकिन उनकी मांग जस की तस लंबित है. प्रदेश पेंशनर संघ के अध्यक्ष आत्मा राम ने बताया कि सरकार उनकी मांग की अनदेखी करती आई है जिस कारण प्रदेश के डेढ़ लाख पेंशनर परेशान हैं.

उनकी मांग है कि सरकार 5-10-15 की मांग को पूरी करे जिसमें 65 साल पर 5 फीसदी, 70 साल पर 10 फीसदी और 75 साल 15 फीसदी भत्ता दिया जाना है. इसके अलावा उन्होंने मेडिकल बिल भी समय पर दिए जाने की मांंग की है.

सबसे पहले वरिष्ठ नागरिकों को मिले कोरोना वैक्सीन

पेंशनर संघ के सचिव सुभाष वर्मा ने बताया कि कोरोना काल मे सबसे ज्यादा प्रभावित वरिष्ठ नागरिक ही हो रहे हैं. ऐसे में वरिष्ठ नागरिक को पीपीई किट दी जाए और जब कोरोना वैक्सीन आने पर सबसे पहले वरिष्ठ नागरिक को वैक्सीन लगाने में प्राथमिकता दी जानी चाहिए. पेंशनर संघ का कहना है कि सरकार पेंशनर की मांग गम्भीरता से लेकर पूरा करे.

ये भी पढ़ेंःपेंशनर्स डे पर शिमला में बांटे मास्क, कोरोना वैक्सीन को बुजुर्गों को प्राथमिकता से देने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details