हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोमवार से IGMC में चरमरा सकती है स्वास्थ्य सुविधाएं, 2 घंटे की पेन डाउन हड़ताल पर रहेंगे रेजिडेंट डॉक्टर्स - आईजीएमसी

आरडीए ने एक सप्ताह तक काले बिल्ले लगाकर विरोध करने के बाद सोमवार 11 फरवरी से 2 घंटे की पेन डाउन हड़ताल पर जाने का मन बना लिया है. रेजिडेंट डॉक्टर एसोशिएसन के महासचिव डॉ. भारतेंदु ने बताया कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है.

By

Published : Feb 10, 2019, 9:44 PM IST

शिमलाः आईजीएमसी व केएनएच में सोमवार को स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा जाएगी. हिमाचल प्रदेश रेजिडेंट डॉक्टर एसोशिएसन ने अपनी बैंक गारंटी को खत्म करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आरडीए ने एक सप्ताह तक काले बिल्ले लगाकर विरोध करने के बाद सोमवार 11 फरवरी से 2 घंटे की पेन डाउन हड़ताल पर जाने का मन बना लिया है. रेजिडेंट डॉक्टर एसोशिएसन के महासचिव डॉ. भारतेंदु ने बताया कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. उनका मानना है कि सरकार ने उन्हें आश्वाशन दिया था कि बैंक गारंटी खत्म कर दी जायेगी, लेकिन अभी भी बैंक गारंटी खत्म नहीं की गई और 10 लाख से घटा कर 5 लाख कर दी है.

आईजीएमसी


चिकित्सकों ने कहा कि सोमवार से सभी रेजिडेंट डॉक्टर 2 घंटे की पेन डाउन हड़ताल करेंगे. डॉ. भारतेंदु ने बताया कि इन दो घंटों के दौरान सभी डॉक्टर रक्त दान करेंगे और लोगो को स्वाइन फ्लू को लेकर जागरूक करेंगे. उन्होंने बताया कि वह नहीं चाहते कि मरीजों को परेशानी हो, लेकिन अपनी जरूरी मांग को लेकर वह मजबूरन हड़ताल पर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि फिर भी सरकार उनकी मांग नहीं मानती तो उन्हें बड़ा आंदोलन शुरू करना पड़ेगा.
गौरतबल है कि आईजीएमसी और केएनएच में ओपीडी रेजिडेंट डॉक्टरों के भरोसे है और यदि डॉक्टर हड़ताल पर चले गए तो स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details