शिमला:राजधानी शिमला में बेलगाम रफ्तार का कहर लोगों की जान लेने के बाद ही थम नहीं रहा है. तेज रफ्तार गाड़ी चालक अब राहगीरों के लिए जानलेवा बनते जा रहे हैं. आए दिन सड़क पर राहगीरों को टक्कर मारने और कुचलने के मामले सामने आ रहे हैं. अब ताजा मामले में शिमला शहर के भट्टाकुफर में पैदल जा रहे एक पीडब्ल्यूडी कर्मचारी को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद चालक वाहन सहित घटनास्थल से फरार हो गया. मृतक की पहचान राजुकमार (47) निवासी- गांव मरुठी, भट्टाकुफर के रूप में हुई है. वह पीडब्ल्यूडी के ढली स्थित कार्यालय में चौकीदार था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार रात्रि 12 बजे के करीब पैदल जा रहा था. तभी भट्टाकुफर में फल मंडी के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया. टक्कर लगने से राजकुमार सड़क के बीचों-बीच गिर गया था. पीछे से आ रहे वाहन सवारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.