शिमला: प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया शाम 6 बजे तक सुचारू रूप से चलते रहा. चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. इसी का परिणाम है कि हमाचल में रिकॉर्ट वोटिंग दर्झ की गई. वहीं, प्रदेश के तमाम नेताओं ने भी अपने मतदान का इस्तेमाल किया. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने अपने पैतृक गांव कुमारसैन के मधावनी के मतदान केंद्र में मतदान किया.
PCC चीफ राठौर ने धर्मपत्नी के साथ कुमारसैन के मधावानी में किया मतदान, कांग्रेस की जीत का किया दावा
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने अपने पैतृक गांव कुमारसैन के मधावनी के मतदान केंद्र में मतदान किया. राठौर ने कहा कि देश में कांग्रेस के लोगों का काफी समर्थन मिला है. देश मे कांग्रेस की सरकार बनना तय है.
इस दौरान पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर के साथ उनकी धर्मपत्नी ने भी मतदान किया. मतदान करने से पहले राठौर ने हाटु माता मंदिर में जाकर माथा टेका और कांग्रेस की जीत की प्राथना की. राठौर ने हिमाचल की चारों सीटों से कांग्रेस के जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी ने मुद्दों पर बात नहीं की, बल्कि ब्यानबाजी करती रही.
राठौर ने कहा कि देश में कांग्रेस के लोगों का काफी समर्थन मिला है. देश मे कांग्रेस की सरकार बनना तय है. उन्होंने कहा कि मोदी को अभ्यास हो गया है कि वे हार रहे हैं, जिसके चलते वे अब न तो सवालों के जवाब दे पाए हैं और न ही 2014 में किए वादों पर वोट मांग पाए हैं.