हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उद्यमियों से किए जा रहे MOU पर प्रदेश कांग्रेस की मांग, नए उद्यमियों का श्वेत पत्र जारी करे जयराम सरकार - kuldeep singh rathore

प्रदेश कांग्रेस ने जयराम सरकार द्वारा किए जा रहे एमओयू पर सवाल खड़े करते हुए श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. कांग्रेस ने कहा पहले सरकार हिमाचल में लगे उद्योगों का पलायन को रोके और औद्योगिक पैकेज को बहाल करवाए.

PCC chief on mou signed by jairam govt

By

Published : Jul 20, 2019, 3:22 AM IST

शिमला: हिमाचल में निवेश के लिए जयराम सरकार उद्यमियों से एमओयू साइन कर रही है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस ने जयराम सरकार द्वारा साइन किए जा रहे एमओयू पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने जयराम सरकार से उद्यमियों के श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है.

कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री जिस तरह से गुजरात में जा कर उद्योगपतियों को हिमाचल में निवेश के लिए बुला रहे हैं, उससे सरकार की नियत पर शक हो रहा है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार अब तक उद्यमियों से साइन किए एमओयू को सार्वजनिक करे और इसको लेकर एक श्वेत पत्र भी जारी करे.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल में निवेशक आए कांग्रेस इसका स्वागत करती है, लेकिन पहले सरकार हिमाचल में लगे उद्योगों का पलायन को रोके और इसके लिए औद्योगिक पैकेज को बहाल करवाए. उन्होंने कहा की सीएम जयराम निवेश लाने के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, लेकिन वास्तविकता तभी पता चलेगी जब धरातल पर कुछ नजर आएगा.

वीडियो

ये भी पढे़ं-शिमला NH-5 पर सड़क से नीचे लुढ़की कार, 2 घायल

राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुजरात जा कर उद्यमियों को हिमाचल ला रहे हैं. ये उन उद्यमियों को लाया जा रहा है, जिन्होंने चुनाव के समय बीजेपी की मदद की थी और अब उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए हिमाचल लाया जा रहा है. उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस किसी भी सूरत में हिमाचल के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी. यहां जो भी उद्योग लगाए जाएं उसमें सबसे पहले हिमाचल के लोगों के हितों को सुरक्षित रखना सुनिश्चित किया जाए और अगर ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस इसके विरोध में उतरेगी.

अपराधों को रोकने में नाकाम
राठौर ने कहा कि हिमाचल में सुरक्षा व्यवस्था पुरी तरह से चरमरा गई है. आए दिन प्रदेश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं. पिछले एक साल में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है. पिछले छह महीने में ही 130 से ज्यादा दुष्कर्म के मामले सामने आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अपराधों पर लगाम नहीं लगाती है तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढे़ं-शिमला में बंदरों के आतंक जारी, सरकार ने फिर किया वर्मिन घोषित करने का 'नाटक'

ABOUT THE AUTHOR

...view details