शिमला: पेगासस जासूसी मामले ( Pegasus snooping case) को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है ओर पीएम मोदी को दोषी करार दिया है और देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि पेगासस जासूसी मामले में द न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित खुलासे के बाद अब भारत सरकार के पेगासस जासूसी को लेकर झूठ की पूरी पोल (Kuldeep Singh Rathore on Pegasus snooping case) खुल गई है. उन्होंने कहा है उच्चतम न्यायालय को इस रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लेते हुए इसकी जांच करनी चाहिए.
पीसीसी चीफ ने कहा कि पेगासस जासूसी से विपक्ष के बड़े नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों, सुरक्षा एजेंसियों, जजों कुछ पत्रकारों व बड़े उद्योगपतियों के फोन हैक कर उनकी जासूसी करने का पुख्ता प्रमाण देश के सामने आ गया है. कुलदीप राठौर ने कहा है कि इस जासूसी कांड के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे तौर पर दोषी हैं, क्योंकि यह पूरी तरह देशद्रोह का मामला बनता है. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जहां सत्ता में बैठी सरकार ने लोकतंत्र का हनन करते हुए जासूसी के लिए पेगासस यंत्र खरीदा गया हो.
कुलदीप राठौर ने कहा कि पेगासस से देश के लोकतंत्र को बंधक बनाने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस मामले में देश की संसद व उच्चतम न्यायालय को भी गुमराह करने का पूरा प्रयास किया है, अब जबकि द न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के बाद सच्चाई देश के सामने आ गई है, ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार जासूसी के गुनाह से नहीं बच सकती.