शिमला: किन्नौर जिला में जनमंच के दौरान कांग्रेस के विधायक जगत सिंह नेगी के साथ हुई बदसलूकी के बाद कांग्रेस ने प्रदेश की जयराम सरकार पर निशाना साधा है कांग्रेस ने जनमंच को पैसों ओर समय की बर्बादी करार दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जिस मकसद से जनमंच शुरू किया किया गया था वह पूरा होता हुआ नहीं दिख जा रहा है.
जनमंच में सरकार कर रही पैसे और समय की बर्बादी, कांग्रेस विधायकों की हो रही अनदेखी- कुलदीप राठौर - हिमाचल प्रदेश
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जिस मकसद से जनमंच शुरू किया किया गया था वह पूरा होता हुआ नहीं दिख जा रहा है. इसके माध्यम से पैसे की बर्बादी हो रही है.
ये भी पढ़ें: सोलन का साधुपुल बना टूरिस्ट प्वाइंट, रोजाना हजारों की संख्या में पहुंच रहे सैलानी
उन्होंने कहा कि जनमंच में लोगों की समस्याएं का समाधान नहीं हो पा रहा है और लोगों को कोई फायदा नहीं होने वाला है बल्कि सरकार द्वारा समय बर्बाद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनमंच में हो रही बदसलूकी से सरकार की करिकरी हो रही है इससे सरकार को बचना चाहिए. बता दें किन्नौर में हुए जन्नत के दौरान कांग्रेस के विधायक जगत सिंह नेगी पहुंच गए थे और वहां पर मंत्री सरवीण चौधरी के साथ बहसबाजी हो गई थी साथ ही साथ जम कर नारेबाजी भी हुई थी.