शिमला:हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन दोनों ही बर्फबारी से निपटने में बुरी तरह विफल रही है. एक दिन की भारी बर्फबारी ने सरकार व प्रशासन की व्यवस्था की पूरी तरह से पोल खोल दी है.
कुलदीप राठौर ने कहा है कि गुरुवार दोपहर से शिमला व उसके ऊपरी क्षेत्रों की एक ओर जहां सड़कें पूरी तरह बंद है, वहीं अधिकतर क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ गई है. राजधानी शिमला में ही आधे से ज्यादा शहर रात भर अंधेरे में डूबा रहा और सड़कों पर यातायात शुरू नहीं हो पाया है.
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी कोई तैयारी नहीं
पीसीसी चीफ राठौर ने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद भी प्रशासन तैयार नहीं था. सड़कों से बर्फ हटाने के लिए मशीनरी तक की कोई पुख्ता इंतजाम नजर नहीं दिखा. वीरवार शाम को लोग अपने-अपने कार्यालयों से पैदल ही घर जाने में मजबूर थे, जबकि शुक्रवार सुबह भी सड़कों पर यही नजारा रहा. सड़कों के बंद रहने से सबसे ज्यादा मुश्किल उन बीमार लोगों को झेलनी पड़ी है, जो अस्पताल आना चाहते थे. प्रशासन रोगी वाहन तक नहीं चला पाया.
नुकसान का आंकलन करे सरकार
राठौर ने मुख्यमंत्री से प्रशासन को चुस्त दुरुस्त करने की गुहार लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में बर्फबारी की बजह से बंद पड़ी सड़कों को तुरंत बहाल करने के साथ-साथ बिजली, पानी की पूरी व्यवस्था सुचारू करने के आदेश जारी किए जाएं. बर्फबारी की वजह से पेड़ गिरने से जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है, उन्हें भी आर्थिक मदद दी जाए. उन्होंने प्रशासन से बर्फबारी की वजह से हुए नुकसान का तुरंत आंकलन करने और लोगों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.
पढ़ें:केंद्रीय बजट में हिमाचल की हितों की हुई अनदेखी, डबल इंजन की सरकार की खुली पोल: महेश्वर चौहान