शिमला:जयराम सरकार के एक कैबिनेट मंत्री के खिलाफ विजिलेंस द्वारा प्रारंभिक जांच शुरू होने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मंत्री का नाम सार्वजनिक करने के साथ ही उन्हें तृरन्त प्रभाव से पद से हटाने की भी मांग की है.
इस संदर्भ में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि ये सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है. कोरोना काल में भ्रष्टाचार के मामले में बीजेपी अध्यक्ष को इस्तीफा देना पड़ा और उस मामले को अब दबाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, अब एक मंत्री के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू हो गई है.
उन्होंने कहा कि हालांकि दिल्ली और प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार है लेकिन मंत्री पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए और अगर इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होती है तो प्रदेश की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी. साथ ही उन्होंने जांच पूरी होने तक मंत्री को पद से हटाने की मांग की और कहा कि यदि मंत्री पद पे ही बने रहेंगे तो जांच को प्रभवित किया जा सकता है. ऐसे में मुख्यमंत्री को चहिए की मंत्री को पद से हटा दें और कौन मंत्री है उसका नाम भी उन्हें सार्वजनिक किया चाहिए.