शिमला:हिमाचल प्रदेश में चार नगर निगम के चुनाव पार्टी चिन्ह पर करवाने का सरकार ने फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले का कांग्रेस पार्टी ने भी समर्थन किया है. कांग्रेस ने इससे दल बदलने पर लगाम लगने की बात कही है.
कांग्रेस पहले से ही पार्टी चिन्ह पर चुनाव करवाने की कर रही थी मांग
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस पहले से ही नगर निगम के चुनाव पार्टी चिन्ह पर करवाने की मांग कर रही थी. नगर निकाय, ब्लॉक जिला परिषद के चुनावों में जिस तरह से बीजेपी ने निर्दलीय और कांग्रेस के सदस्यों को लेकर अध्यक्ष-उपाध्यक्ष बनाए हैं, वो लोकतंत्र की मर्यादाओं का हनन है. बीजेपी अधिकृत जिला परिषद के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष कितने सदस्य बने हैं, इसकी सूची जारी करें.
ये भी पढ़ें-शांता कुमार की आत्मकथा 'निज पथ का अविचल पंथी' का विमोचन, बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
दल बदलने पर लगेगी रोक
राठौर ने कहा कि पार्टी चिन्ह पर चुनाव होने से अब दल बदलने पर रोक लगेगी. दल-बदल के लिए एक निश्चित संख्या होती है जिसे जुटाना मुश्किल होता है. साथ ही बीजेपी के जीत के दावों की हकीकत भी प्रदेश की जनता के सामने आएगी. कांग्रेस पूरी तरह से नगर निगम के चुनावों को लेकर तैयार है. पूरी ताकत के साथ चुनावों में उतरेगी. चारों नगर निगम में ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं और उम्मीदवारों के चयन के लिए कमेटी बनाई गई है. इन चुनाव में स्वच्छ छवि और अच्छे उम्मीदवार उतारे जाएंगे.
शराब की बोतल पर नाटी का फोटो लगाना गलत
वहीं, राठौर ने शराब की बोतल पर नाटी की फोटो लगाने और बाद में सरकार के फोटो हटाने के निर्देशों पर निशाना साधा है. राठौर ने कहा कि यह सरकार पहले फैसला लेती है और फिर उसी फैसले को पलट देती है. निश्चित तौर पर शराब की बोतल पर नाटी की फोटो लगाना गलत है. हालांकि सरकार ने विरोध के बाद शराब की बोतल से नाटी की फोटो को हटा दिया है. उन्होंने सरकार को नसीहत देते हुए कहा है कि वह बुद्धि, विवेक और सोच-समझ कर फैसला लिया करें.
ये भी पढ़ें:शराब के कारोबार की 'नाटी', दारू की बोतल पर कुर्बान कर दी हिमाचल की संस्कृति!