शिमला: रोहतांग में अटल टनल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया है. पीएम मोदी ने जनसभाओं को सम्बोधित किया, लेकिन इस दौरान हिमाचल के लिए कोई बड़ी घोषणा न करने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा पीएम मोदी के दौरे से हिमाचल के लोगों को बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन लोगों की उम्मीदों पर पीएम मोदी ने पानी फेर दिया है. पीएम मोदी ने न तो कोई आर्थिक पैकेज ओर न ही कोई और बड़ी घोषणा की.
मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी पीएम से कोई घोषणा नही करवा पाए. लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में पीएम ने जो भी घोषणा की थी उसमें से एक भी पूरी नही हुई है.
वहीं, पीएम मोदी द्वारा नए कृषि बिल के आने से सेब बागवानों को फायदा मिलने की बयान पर राठौर ने कहा कि पीएम मोदी खुद तो बागवान नही है और नए कृषि बिल से बागवानों की मुश्किलें बढ़ेगी ये केवल अपने चहेतों को फायदा पहुचाने के लिए बिल लाया गया है.
आज भी बागवान बाहरी राज्यों में सेब बेचने जाते है और बड़ी कंपनियों द्वारा आज भी यहां पर आ कर जैसे ही सेब खरीदने पहुंच रहे है तो सेब के दामों में एकदम से गिरवाट आ रही है, जिससे बागवानों को सही सेब के दाम नही मिल पाते है. राठौर ने कहा कि जिस टनल का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया है उसका सपना इंदिरा गांधी ने देखा और 2010 को सोनिया गांधी ने इसकी आधारशिला रखी और आज ये टनल बनकर तैयार हो गई.
इससे लाहौल स्पीति के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, लेकिन इस टनल में बीजेपी का कोई योगदान नही रहा है. बीजेपी केवल इस टनल का प्रचार करने में जुटी है. राठौर ने लाहौल स्पीति के सीसु में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं को शामिल न होने देने पर निशाना साधा और कहा कि लाहौल में सभी लोगों के लिए बड़ा दिन था, लेकिन इस कार्यक्रम में केवल बीजेपी नेताओं को ही बुलाया गया.