हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: प्रदेश कांग्रेस लोगों को करेगी जागरूक, कुलदीप राठौर ने जिलाध्यक्षों को दिए ये निर्देश

कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश भर में लोगों को कांग्रेस जागरूक करेगी. इसके लिए कांग्रेस की ओर से जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान के तहत हर पदाधिकरी को 25 लोगों को जागरूक करने का लक्ष्य दिया है.

pcc chief kuldeep rathore on corona virus
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर

By

Published : Apr 6, 2020, 4:46 PM IST

शिमलाः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कांग्रेस ने प्रदेश भर में लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर कांग्रेस की ओर से जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. अभियान के तहत हर पदाधिकरी को 25 लोगों को जागरूक करने का लक्ष्य दिया गया है.

सोमवार को पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने जिला अध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिलों में कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया और कांग्रेस किस तरह से लोगों की मदद कर रही है, इसकी भी जानकारी ली. साथ ही इस दौरान सभी कांग्रेस अध्यक्षों को लोगों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए गए.

वीडियो.

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए पार्टी द्वारा हर संभव सहयोग सरकार को दिया जा रहा है. साथ ही लोगों में मास्क सेनिटाइजर और राशन वितरित करने का काम भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों से भी अपील कर रही है कि कर्फ्यू के दौरान छूट मिलने पर सोशल डिस्टेंस बना कर रखें और सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.

पढ़ेंःजीवनदायिनी नदियों के लिए संजीवनी बना लॉकडाउन, देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details