हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकार संकट में है इसलिए अपनी खीज कांग्रेस पर न उतारें मुख्यमंत्री: राठौर - हिमाचल न्यूज

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने सीएम को बीजेपी के अंदर चल रही अंतर्कलह की खीज कांग्रेस पर न उतारने की नसीहत दी है. पीसीसी चीफ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में हुए कथीत घोटाले ने हिमाचल को शर्मसार किया है. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

Kuldeep Rathore, PCC Chief
कुलदीप राठौर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Jun 17, 2020, 11:13 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कांग्रेस के सर कोरोना चढ़ने के बयान पर विपक्ष भड़क गया है. पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने सीएम को बीजेपी के अंदर चल रही अंतर्कलह की खीज कांग्रेस पर न उतारने की नसीहत दी है.

पीसीसी चीफ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में हुए कथीत घोटाले ने हिमाचल को शर्मसार किया है. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. बीजेपी में अंतर्कलह पर बोलते हुए कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल बीजेपी में इन दिनों कुछ भी सही नहीं चल रहा.

वीडियो

बीजेपी विधायक रमेश धवाला के बयान से लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का इस्तिफा देना इस बात को जाहिर कर रहा है कि मुख्यमंत्री इन सब घटनाओं से परेशान हैं. ऐसे में उन्हें अपनी पार्टी को एकजुट करना चाहिए न की इसका ठीकरा कांग्रेस पर थोपना चाहिए.

वहीं, कांग्रेस के विकास कार्य न करने देने के बयान पर कुलदीप राठौर ने कहा कि हमने जयराम सरकार के हाथ नहीं पकड़े हैं. उन्होंने कहा सरकार चाहे जो भी रही हो कांग्रेस कभी विकास विरोधी नहीं रही है.

बता दें कि मुख्यमंत्री ने बीते मंगलवार को मीडिया में एक बयान दिया था कि कोरोना कांग्रेस के सर चढ़ कर बोल रहा है. कोरोना काल में सरकार जो भी काम कर रही है कांग्रेस उस पर बेवजह आपत्ति जाहिर कर रही है. चाहे बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों को प्रदेश में लाना हो या अन्य विकास कार्य हों. कांग्रेस अपनी राजनीति चमकाने के लिए प्रदेश सरकार के हर फैसले पर बेवजह बयानबाजी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details